ब्लॉक परिसर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दावेदारों ने कड़ी सुरक्षा में किया नामांकन. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन के पहले दिन बड़ी संख्या में दावेदारों ने दाखिल किया नामांकन
डीएम व एसपी ने किया ब्लॉक केंद्र का निरीक्षण.
https://youtu.be/-la6TX9ZLLs
आगामी 15 अप्रैल को होने वाले पंचायत चुनाव में ब्लॉक संसाधन केंद्र पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ सुबह से गांव के विकास की बागडोर की डोर संभालने वाले दावेदारों ने नामांकन दाखिल करने की विधिक कार्यवाई शुरू की।जो समाचार लिखे जाने तक अनवरत जारी थी।मुख्य गेट से पूर्व चौराहे बस स्टैंड से लेकर आसपास कोतवाली पुलिस ने जो सुरक्षा चक्र बनाया उसकी निगरानी रखने के लिए पुलिस बल कड़ी धूप में तपते हुए देखा गया।मुख्य गेट पर आवेदकों के साथ एक प्रस्तावक के साथ प्रवेश व मोबाइल फोन पर प्रतिबंध जारी रहा।उसके बाद स्कैनिंग के साथ ही उसे निर्धारित काउंटर पर पर्चा दाखिल करने को भेजा गया।इस दौरान हर जगह पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ आवेदकों ने अपनी बारी का लाइन में इंतजार करते हुए अपना आवेदन दाखिल किया।
दोपहर जिलाधिकारी अविनाश कुमार व पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने ब्लॉक में पहुंचकर निरीक्षण किया।जहां पर जिलाधिकारी ने साफ तौर से कहा कि किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं है सारी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चल रही हैं।किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या है तो वह उनसे सम्पर्क कर सकता है।अभी तक जो भी दिक्कतें उनके समक्ष आई हैं उन सभी का निराकरण कर दिया गया है।इस मौके पर उनके साथ पीआरओ बालेन्द्र कुमार मिश्रा, कोतवाली प्रभारी बिलग्राम सुनील सिंह उपनिरीक्षक संजय सिंह,तहसीलदार मूसाराम बीडीओ श्रद्धा पांडेय सहित पूरा प्रशासनिक अमला चुस्त दुरुस्त दिखाई दिया।
समाचार लिखे जाने तक प्रधान पद के 156,ग्राम सदस्य पद के 32 एवं बीडीसी पद के लिए 77 आवेदन दाखिल हुए।जो कुल 265 दाखिल हुए यह आंकड़ा दोपहर दो बजे तक का है।