पुलिस ने दिनदहाडे अनाज व्यापारी के घर हुई चोरी का खुलासा किया-आँचलिक ख़बरें-अनिल उपाध्याय

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2021 03 06 at 11.00.40 AM

पुलिस ने दिनदहाडे अनाज व्यापारी के घर हुई चोरी का खुलासा किया ।

घटना मे चोरी के 1,18,500 रूपये जप्त , 2 आरोपी गिरफ्तार
—————————
अनिल उपाध्याय
खातेगांव

देवास जिले थाना बरोठा क्षेत्रान्तर्गत रामदेव मंदिर चौक स्थित एक अनाज व्यापारी ब्रजेश महाजन पिता जगन्नाथ उम्र 48 साल निवासी रामदेव चौक बरोठा के यहा 22 फरवरी को अज्ञात आरोपियों द्वारा दिनदहाडे चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। उक्त घटना की सूचना स्थानीय नागरिको के माध्यम से सूचना मिलने के उपरांत थाना प्रभारी थाना बरोठा मय टीम के घटनास्थल पहुंचे। थाना प्रभारी थाना बरोठा श्री शैलेन्द्र मुकाती द्वारा इस घटना की जानकारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना बरोठा में अपराध क्रमांक 86/20 धारा 380 भा.द.वि का कायम कर विवेचना मे लिया गया। पुलिस अधीक्षक देवास द्वारा उक्त घटना को गंभीरतापूर्वक लेते हुए अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु “02 विशेष टीम” का गठन किया गया उक्त दोनों टीमों को अलग अलग कार्य दिये गये। टीम द्वारा घटनास्थल एवं आसपास के क्षेत्रों के CCTV फूटेज एवं तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किये गये। घटनास्थल के CCTV फूटेज चैक किये गये तो 02 संदिग्ध व्यक्ति मोटर साइकिल से घटनास्थल की रैकी करने के उपरांत अनाज व्यापारी के गल्ले से नगदी 1,57,000/-रूपये लेकर फरार हो गये थे। CCTV फूटेज की सहायता से अज्ञात आरोपियों के आने जाने का मार्ग स्पष्ट किया गया उक्त टीम द्वारा सतत मेहनत कर एवं मुखबिर सूचना,तकनीकी साक्ष्यों के माध्यम से दोनो आरोपियों को मय मश्रुका एवं मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।

Share This Article
Leave a Comment