–लौकहा ओपी अध्यक्ष के विरोध में सैकड़ों कि संख्यां में लोग ओपी पहुंच हंगामा किया और सड़क जाम कर प्रदर्शन किया हैं , आरोप हैं कि देर रात ओपी पुलिस ने एक स्थानीय निर्दोष व्यक्ति फागु यादव को चोरी के आरोप में पकड़ कर थाना लें आया और उसकी पुलिस द्बारा बेरहमी से पिटायी की गयी हैं जिससे उक्त व्यक्ति की हालात गंभीर हो गयी हैं , आक्रोशित लोगों का कहना हैं कि पुलिस के द्बारा किए गये इस कार्य के विरोध में लोगों ने हँगामा किया और ओपी अध्यक्ष के निलम्बन कि मांग कर रहे हैं सड़क जाम और थाना के सामने प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित लोगों ने थाना में तोड़फोड़ भी की , मामले की गंभीरता को देखते हुए बड़ी संख्यां में पुलिस बल को तैनात कर दी गयी हैं सदर डीएसपी सहित आसपास के कई थानाध्यक्ष को तत्काल मामला शांत करने के लिए तैनात कर दिया गया है .लेकिन अब भी तनाव की स्थिति हैं ,बताया जाता हैं कि पुलिस कि पिटायी के बाद संबंधित व्यक्ति कि हालत गंभीर हैं जिसे तत्काल इलाज करवाया जा रहा हैं .हलाँकि घटना को लें सदर डीएसपी ने कहा कि मामले कि जांच कि जा रही हैं जो भी दोषी होगा कार्रवाई की जायेगी .
आक्रोशित लोगों ने थाना में किया तोड़ फोर सड़क जाम

Leave a Comment Leave a Comment