राजेंद्र राठौर
दिनांक 04.02.2023 को एक स्कूली छात्रा पेटलावद कॉलेज के सामने घायल अवस्था में रोड़ किनारे पड़ी थी उक्त छात्रा को तत्काल प्राथमिक उपचार हेतु वाहन बुलाकर सिविल अस्पताल में भर्ती कर उसकी जान को बचाने का साहसिक कार्य कस्बा पेटलावद के पवन पिता रमेश अटकान निवासी राजापुरा पेटलावद व महेश पिता नरेन्द्र राठौर निवासी भेरू चौक पेटलावद के द्वारा करने पर “असली हीरो” का प्रमाण पत्र वितरित किया गया। उक्त शान्ति और विवाद निवारण समिति में 300 से 400 लोग उपस्थित हुए थे। झाबुआ पुलिस की आमजनता से अपील की जाती है कि आप सभी इसी प्रकार जरूरत के लोगों की सहायता करे और असली हीरो बने।