5 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक रहेगा आयोजन
नगर भितरवार में पहली बार आगामी 5 अक्टूबर 2023 से तीन दिवसीय श्री हरी कथामृत का आयोजन किया जाएगा यह आयोजन दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के द्वारा आयोजित कराया जा रहा है जिसको लेकर तैयारियां जोरों से चल रही है और दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के द्वारा लोगों को घर घर जाकर आमंत्रित किया जा रहा है ।
यह आयोजन संत श्री आशुतोष महाराज के सानिध्य में किया जावेगा , इस पूरे आयोजन में ग्वालियर से विदुषी एवं संगीतकार शामिल रहेंगे । वहीं आयोजन में श्री रामचरितमानस , श्रीमद्भागवत गीता व अन्य सभी धार्मिक ग्रंथों एवं संत महात्माओं के द्वारा चर्चा की जावेगी ।
वहीं संस्था के लोगों ने बताया कि इस आयोजन के द्वारा भगवत पिपासुओं को धर्म, आध्यात्म, विज्ञान, भक्ति रस, मधुर संगीत में कथामृत का पान करवाएंगे ।
इस कार्यक्रम में केवल भागवत कथा का वाचन ही नहीं होगा ग्रंथों का सार ब्रह्मज्ञान की भी प्राप्ति होगी ब्रह्मज्ञान अर्थात दिव्य नेत्र के द्वारा परमात्मा के प्रकाश स्वरुप का अन्तर्जगत में प्रत्यक्ष दर्शन किया जा सकता है। इस कार्यक्रम हेतु विशाल एवं भव्य पंडाल का निर्माण एवं सुंदर सजावट करवाया जाएगा ।
यह आयोजन नगर के मां सरस्वती मैरिज गार्डन तहसील रोड पर आयोजित रहेगा जो कि 5 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक दोपहर 3 बजे से सांय 5 बजे तक आयोजन रहेगा । जिसमे संस्थान के लोगों ने सभी नगर एवं क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में जुड़ने की अपील की है ।
भितरवार से – के के शर्मा की खबर