NCL की कोयला खदानों से कॉपर की केबिल की चोरी नहीं रुकने का नाम नहीं ले रही। मोरवा के जैन नामक कबाड़ी के इसारे लगातार चोर खदानों से रात में केबिल काट ले जाते हैं।बताया जाता है कि 10-12 की संख्या में चोर रात में अचानक मोरवा क्षेत्र के खदानों में धावा बोलते हैं और कॉपर केबिल काट ले जाते हैं। सूत्रों के मुताबिक मोरवा के जैन नामक कबाड़ी के गुर्गे पूरे दिन खदानों के अंदर घूम कर कॉपर केबिल और कबाड़ की रेकी करते हैं और रात में उन्हीं स्थानों पर पहुंच कर चोरियां करते हैं। बता दें कि बीते 1 साल पूर्व खदान एरिया में पकड़े गये एक कबाड़ चोर ने मोरवा में रहने वाले जैन नामक सरगना के इशारे पर कॉपर केबल की चोरी स्वीकार की थी। बताया था कि सरगना उन्हें दूरदराज से बुलाता है और कॉपर केबिल को काटकर उसकी इंसुलेशन को वहीं पर छीलकर फेंक देने के बाद