वनांचल क्षेत्र मानपुर में प्रदेश अध्यक्ष ने ली समीक्षा बैठक- सैय्यद अफ़ज़ल-आंचलिक ख़बरें – हेमंत वर्मा

News Desk
By News Desk
4 Min Read
WhatsApp Image 2022 02 20 at 5.37.55 PM

▶️ मोहन मरकाम ने सोशल मीडिया, फेशबुक व व्हाट्सएप को तव्वजों दी, कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया पर कार्य करने पर दिया जोर

राजनांदगांव । जिला कांग्रेस कमेटी व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सैय्यद अफ़ज़ल अली ने बताया कि जिले के वनांचल क्षेत्र मोहला – मानपुर व अम्बागढ़ चौकी में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम जी ने जोन प्रभारी ब्लॉक अध्यक्ष एवं कांग्रेस पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक ली, श्री मरकाम ने कहा कि कार्यकर्ताओं का सम्मान करें कार्यकर्ताओं की बात को सुनें, मैं खुद कार्यकर्ताओं के दम पर एवं स्वयं की मेहनत से बुथ अध्यक्ष से प्रदेश अध्यक्ष तक का सफर तय किया है, सदस्यता अभियान को गति देने के लिए जिला का दौरा कर रहे है, अध्यक्ष ने कहा माननीय भूपेश बघेल जी की सरकार ने पिछड़े क्षेत्रों को तेज गति से विकास करने के लिए उनको नए जिलों की सौगात दी है, मोहला मानपुर नए जिले का गठन करने से यहां के लोगों में प्रशासनिक कसावट आएगा और विकास उन तक पहुंचेगी मोहला मानपुर नया जिला बनने से कहीं ना कहीं क्षेत्रवासियों को उसका लाभ मिलेगा यह क्षेत्र काग्रेस का गढ़ रहा है, और आने वाले दिनों में भी कांग्रेस का ही गढ़ ही रहेगा, आने वाले चुनाव में हमें और अच्छे वोटों से लीड मिलेगी और कांग्रेस पार्टी इस क्षेत्र में और मजबूत होगी, शासन की योजना अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे उसकी कार्य योजना के साथ आगे बढ़ेगी एवं उसका लाभ अंतिम व्यक्ति तक मिलेगा और हमें उम्मीद है, जिले में प्रशासनिक ढांचा बैठने के बाद तेज गति से इस क्षेत्र का विकास होगा।
श्री अफ़ज़ल ने आगे बताया कि मानपुर समीक्षा बैठक में बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष तेज कुँवर नेताम, लोकसभा प्रत्याशी भोलाराम साहू ,मानपुर प्रभारी शाहिद भाई,संगठन के जिला अध्यक्ष पदुम कोठारी, शहर अध्यक्ष कुलबीर भाई,शहर उत्तर ब्लाक के अध्यक्ष आसिफ़ अली ने कांग्रेस कार्यकताओं को चार्ज किया, प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि कांग्रेसजन सरकार की उपलब्धि और नीतियों को जनता तक पहुंचाने का काम करें एवं सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की पहल करें, कांग्रेस पार्टी सभी धर्मों सभी वर्ग सभी जातियों को लेकर चलने वाली पार्टी है, कांग्रेस पार्टी की विचारधारा सभी को जोड़ने वाली विचारधारा है, और भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा तोड़ने वाली विचारधारा है, तोड़ने वाले विचारधारा से सावधान और सचेत रहना पड़ेगा भारतीय जनता पार्टी ने दो करोड़ लोगों को नौकरी देने की बात कही थी, आज देश बेरोजगारी झेल रहा है, अध्यक्ष ने कहा मैनुअल सदस्यता अभियान के साथ-साथ डिजिटल सदस्यता अभियान का आगाज पार्टी ने किया है, जिसके चलते नए बनने वाले सदस्य एवं सदस्य बनाने वाले की संपूर्ण जानकारी एक क्लिक में मिल जाएगी सदस्यता अभियान में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी वैसे सभी जिम्मेदार कांग्रेस जन बड़ी गंभीरता से कार्य में लगे हुए हैं, हमें इस समय पर सदस्यता अभियान को पूर्ण करना है, सरकार की नीतियों और कार्यकर्ताओं की मेहनत के दम पर प्रदेश में दोबारा बनेगी कांग्रेस सरकार। जिले के वनांचल क्षेत्र में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम के साथ राजनादगांव उत्तर ब्लाक के ऊर्जावान अध्यक्ष आसिफ अली और जिला कांग्रेस कमेटी व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सैय्यद अफ़ज़ल अली सहित टीम दो दिनों से प्रदेश अध्यक्ष के साथ रही।

Share This Article
Leave a Comment