भाजपा प्रत्याशी अलका सिंह अर्कवंशी ने दर्जनों गांव पहुंचकर बुजुर्गों से लिया जीत का आशीर्वाद-आंचलिक ख़बरें-नरेंद्र शुक्ल

News Desk
By News Desk
2 Min Read

 

भाजपा प्रत्याशी अलका सिंह अर्कवंशी ने दर्जनों गांव पहुंचकर बुजुर्गों से लिया जीत का आशीर्वाद. सण्डीला, हरदोई 27 जनवरी । संडीला विधानसभा क्षेत्र में चुनावी बिगुल बजते ही भाजपा प्रत्याशी अलकासिंह अर्कवंशी ने क्षेत्र के दर्जनों गांवों का सघन दौराकर घर-घर पहुंचकर जनसम्पर्क करते हुए पुनः मोदी व योगी सरकार बनाने के मद्देनजर सभी से समर्थन की अपील कर कमल का फूल चुनाव निशान पर वोट मांगे और बुजुर्गों से जीत का आशीर्वाद प्राप्त किया। गावों में जगह जगह शुभचिन्तकों द्वारा हुए स्वागत से अभिभूत अलकासिंह अर्कवंशी ने कहा कि भाजपा ही सर्व समाज की सच्ची हितेषी एक मात्र राजनैतिक पार्टी है जिसने परिवारवाद के अलावा जाति धर्म सम्प्रदाय से अलग हटकर सबका साथ सबका विकास की भावना से गरीबों, असहायों, किसानों, छात्रों, व्यापारियों, नौजवानों, बेरोजगारों व महिलाओं के हितों में अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की और दबंग, गुंडों, अपराधियों पर नियंत्रण कर भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया कोरोना काल में भी देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी जी के कुशल नेतृत्व व सूझबूझ से जनता ने राहत की सांस ली।जिसे गांव की जनता भली भांति समझ रही है। उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि सण्डीला विधानसभा मेरी सेवा की सच्ची कर्मभूमि है मैं सभी को अपने परिवार का सदस्य मानतीं हूँ जनता के दुःख दर्द में हमेशा दिन रात सहभागी रहूंगी किसी को भी कोई परेशानी उठानी नहीं पड़ेगी । उन्होंने औना देवकली महीठा, बंगालपुर, हीरूपुर, प्रहलादखेड़ा, नेवादादखलौल, मिश्राखेड़ा, भरावन, तुलसीपुर, बिलरिया, शिवपुरिया फत्तेपुर आदि गांवों में जनसंपर्क कर समर्थन मांगा और बुजुर्गों से विजय का आशीर्वाद प्राप्त किया।

Share This Article
Leave a Comment