चित्रकूट जिले के राजापुर थाना क्षेत्र के खोपा गांव में जहरीली शराब पीने से 4 ग्रामीण की मौत हो गई है .जबकि 2 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। जिनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजापुर में भर्ती कराया गया। जहां से जिलाधिकारी शुभ्रांशु कुमार शुक्ला ने नाजुक हालत देख प्रयागराज के लिए रेफर करवा दिया है।
खोपा गांव के मुन्ना ,दुर्विजय, छोटू, सत्यम और बबली ने शाम को गांव की एक किराना दुकान से शराब लेकर पी थी. शराब पीने के बाद सभी की हालत खराब हुई । जिनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजापुर में भर्ती कराया गया। जिनमें से मुन्ना की मौत कंचना हॉस्पिटल में होना बताया जा रहा है. जबकि दुर्विजय छोटू बबली और सत्यम को प्रयागराज के लिए रेफर करवा दिया गया है. सूचना मिलने पर जिला अधिकारी शुभ्रांशु कुमार शुक्ला भी मौके पहुचकर पीड़ितों का हालचाल जाना और हालत नाज़ुक होने पर चारो को प्रयागराज ले जाने की व्यवस्था करवाई।
जिलाधिकारी शुभ्रांशु कुमार शुक्ला ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि राजापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खोपा गांव में कुछ लोग अचानक बीमार हो गए हैं जिनमें से एक ग्रामीण की कंचन हॉस्पिटल में मौत हो गई है जबकि 4 लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजापुर में भर्ती कराए गए थे जहां से उनको प्रयागराज के लिए रेफर करवा दिया गया है. उन्होंने बताया की प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी लोगों ने शराब या किसी नशीले पदार्थ का सेवन किया था जिससे उनकी यह हालत हुई है मामले की जांच करवाई जा रही है।