01 अप्रैल से प्रारम्भ होगी गेहूॅ खरीद
बहराइच 22 फरवरी। अपर जिलाधिकारी/जिला खरीद अधिकारी बहराइच मनोज ने समस्त जिला प्रबंधक (गेहूं खरीद) को निर्देश दिया है कि 01 अप्रैल 2022 से प्रारम्भ होने वाली गेहूॅ खरीद हेतु जनपद में व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए मण्डी समितियों, ब्लाकों, तहसीलों अथवा अन्य उपयुक्त स्थानों पर स्टाल लगाकर किसानों का पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें। उल्लेखनीय है कि गेहूं बिक्री हेतु खाता नम्बर अंकित खतौनी, पहचान प्रमाण-पत्र यथासम्भव आधार कार्ड एवं खसरा के आधार पर कृषक स्वयं अथवा जनसूचना केन्द्र, इन्टरनेट कैफे इत्यादि के माध्यम से अपना पंजीकरण कर सकते हैं।
:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः
कार्डधारकों को खाद्यान्न वितरण 28 फरवरी तक
बहराइच 22 फरवरी। जिलापूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप ने बताया कि समस्त अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी योजना के कार्डधारकों को माह फरवरी-2022 में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत खाद्यान्न वितरण का कार्य 22 से 28 फरवरी 2022 तक किया जायेगा। वितरण अवधि में अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट (03 कि.ग्रा. गेहूँ तथा 02 कि.ग्रा. चावल) कुल 05 कि.ग्रा. निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जायेगा। जबकि प्रत्येक अन्त्योदय कार्डधारक को प्रति रशनकार्ड 03 कि.ग्रा. निःशुल्क चीनी का भी वितरण किया जायेगा।
डीएसओ ने बताया कि वितरण कार्य ई-पॉस मशीन द्वारा आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से किया जायेगा। ऐसे लाभार्थी जिनका अंगूठा ई-पॉस मशीन पर किसी तकनीकी कारण से मैच नहीं करता अर्थात आधार प्रमाणीकरण की प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो पाती है, उन्हें माह फरवरी 2022 की 28 तारीख को मोबाईल, ओ.टी.पी. वेरीफिकेशन के माध्यम से वितरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि वितरण अवधि में उचित दर दुकानें प्रातः 06ः00 बजे से रात्रि 09ः00 बजे तक खुली रहेगी तथा वितरण के समय कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जायेगा।
:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः
विधानसभा क्षेत्र 286-बहराइच के मतदान केन्द्रों की सूची प्रकाशित
बहराइच 22 फरवरी। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-286 बहराइच में अवस्थित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 286-बहराइच के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा प्रस्तावित मतदेय स्थलों की सूची को भारत निर्वाचन आयोग अनुमोदन प्रदान कर दिया गया है। आयोग द्वारा प्रदान किये गये अनुमोदनोपरान्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 286-बहराइच में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 177, मतदेय स्थलों की संख्या 421 तथा सहायक मतदेय स्थल की संख्या 01 हो गयी है।
:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः