राजेंद्र राठौर
लंबित प्रकरणों का समयसीमा में संतुष्टिपूर्वक निराकरण करे – कलेक्टर
कलेक्टर द्वारा विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर में स्वयं रक्तदान कर सभी अधिकारियो को रक्तदान करने के लिये प्रेरित किया
झाबुआ 8 मई, 2023।
झाबुआ, कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा की अध्यक्षता में प्रातः 11ः00 बजे समयावधि पत्रों (टीएल) की बैठक आयोजित की गई।
कलेक्टर सुश्री हुड्डा द्वारा बैठक में समयावधि पत्रों (टीएल) की सीमक्षा एवं सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों की समीक्षा की कर समयसीमा में निराकरण किये जाने के निर्देश दिये। सी.एम. हेल्पलाईन पोर्टल पर 50 दिवस, 100 दिवस, 300 दिवस व 500 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों पर विशेष ध्यान देकर जल्द से जल्द निराकरण करना सुनिश्चित करें। निर्वाचक नामावली में सभी मतदाताओं के उपनाम जोडने, मतदाताओं की फोटो गुणवत्ता के संबंध में, 18 वर्ष के समस्त पात्र मतदाताओं सम्मलित किये जाने एवं मृत मतदाताओं के नाम हटाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। सभी एसडीएम को संबंधित ब्लॉक लेवल पर जनसुनवाई करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री जनसेवा में लंबित प्रकरणों का शत-प्रतिशत निराकरण किया जाये। सभी एसडीएम को पेयजल, शौचालय एवं बिजली की व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए। सीएम राईज स्कूल की प्रगति की समीक्षा कर एसडीएम को साईट पर विजीट करने के निर्देश दिये।
जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रों के निराकरण के संबंध में निर्देश दिये। जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों को प्राथमिकता दे। संबंधित विभाग जिन्होने शिकायत निराकृत नही की है तत्काल निराकृत कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करे। मुख्यमंत्री सीएम मॉनिट से प्राप्त पत्रों की समीक्षा की गई। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अन्तर्गत लंबित ई-केवायसी अपडेशन तथा आधारसीडिंग को पूर्णतः शीघ्र कराया जाना सुनिश्चित करे। मुख्यमंत्री धारणाधिकार/मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार/भू-स्वामित्व योजना की प्रगति की समीक्षा। मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना अन्तर्गत छूटे गये पात्र व्यक्तियों से आवेदन कराया जाना सुनिश्चित करे। मुख्यमंत्री नगरीय भू-अधिकार के लिए एक टीम लगाए एवं ज्यादा से ज्यादा आवेदन प्राप्त करे। जनजातिय कार्यविभाग अन्तर्गत मरम्मत कार्य को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। राजस्व कैम्प की समीक्षा। विभाग अन्तर्गत प्राप्त आवंटन से स्कूल/छात्रावास/आश्रम भवन की मरम्मत एवं निर्माण एजेंसियों को भुगतान की समीक्षा। पोषण पुनर्वास केन्द्रों में भर्ती कुपोषित बच्चों तथा सिकल सेल एनीमिया बीमारी की स्कीमिंग की समीक्षा। मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना (संबल) अन्तर्गत अनुग्रह सहायता राशि की समीक्षा।

बैठक में कलेक्टर सुश्री हुड्डा ने कहा कि गर्भवती तथा धात्री माताओं की समग्र आई.डी. बनाई जाने के निर्देश दिये। तत्काल समाधान ऑनलाईन में दर्ज प्रकरणों का निराकरण करने को कहा गया। हितग्राहियों के ई-केवायसी अनडेट/मोबाईल अपडेशन की समीक्षा। पी.डी.एस. दुकानों के खुलने एवं नही खुलने वाली दुकानों की समीक्षा। खाद्यान्न वितरण की समीक्षा अन्न उत्सव की तैयारी रबी-उर्पाजन-2023 अन्तर्गत गेहु खरीदी की समीक्षा। गेहु एवं चना उपार्जन की समीक्षा की गई एवं सभी एसडीएम को क्वालिटी चेक करने के निर्देश दिये। ग्रीष्मऋतु के दौरान शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति की जाये। पीडीएस दुकानों के निर्माण हेतु भूमि का चिन्हाकंन एवं आवंटन की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये। पीएचई द्वारा पीएमजीएसवाय की रोड सुधार कार्य के संबंध में चर्चा, जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा, शहरी/ग्रामीणों क्षेत्रों में खराब/बन्द पडे़ हैण्डपम्पों का चिन्हांकन एवं उनकी मरम्मत कराये जाने के निर्देश दिए गये। पेयजल के लिए जो कार्य किये जा रहे है, वह उपयोगिता के होने चाहिए। स्वच्छता सर्वेक्षण 2022-23 की समीक्षा की गई एवं शौचालय में दोनो टाईम साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। भूमि आवंटन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा।
अवैध कॉलोनियों को वैध किये जाने के संबंध में की गई कार्यवाही की समीक्षा।
बैठक में कलेक्टर सुश्री हुड्डा द्वारा स्टापडेम चैकडेम पर जल को रोकने हेतु गेट लगाने, जीर्ण-शीर्ण गेटों की मरम्मत कराई जाने और नहरों की मरम्मत एवं साफ-सफाई के निर्देश दिये। आकांक्षी जिलों की प्रगति की समीक्षा की गई। माननीय उच्च न्यायालय/जिला न्यायालय/व्यवहार न्यायालय में लंबित राजस्व प्रकरणों एवं के.सी.सी. कार्ड की प्रगति की समीक्षा की गई। आयुष्मान निरामय भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में पोषण पुनर्वास केन्द्रो में भर्ती कुपोषित बच्चों तथा सिकिल सेल एनीमिया बीमारी की स्कीनिंग के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए एवं विभाग अन्तर्गत प्राप्त आवंटन से स्कूल/छात्रावास/आश्रम भवन की मरम्मत एवं निर्माण एजेंसियों को भुगतान की चर्चा की गई। नवीन नलकुप खनन के लक्ष्य को प्राथमिकता से पूर्ण करे।

सुश्री हुड्डा ने निर्देश दिये कि सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई, समयावधि पत्रो वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त आवेदन, मुख्यमंत्री के भ्रमण के दौरान प्राप्त आवेदनों का तत्काल निराकरण सुनिश्चित करे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत विशेष प्राथमिकता के आधार पर प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करे। राजस्व मामले के प्रकरण जो सीएम हेल्पलाइन में लबिंत है, उन्हे संज्ञान में लेकर जल्द से जल्द पेशी लगाकर निराकरण करे। कलेक्टर सुश्री हुड्डा ने निर्देश दिये प्रधानमंत्री आवास योजना के आवेदन के संबध में यह निर्धारित कर लिया जाये कि आवेदक पात्र है या अपात्र है इस आधार पर तत्काल निराकरण करे।
सम्बल योजना के प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करे। समस्त विभागों में शासन की जो योजनाएं संचालित की जा रही है, कोई भी पात्र व्यक्ति उससे वंचित न रहे। कलेक्टर सुश्री हुड्डा द्वारा विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर रक्तदान किया गया एवं सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों को कहा कि आप भी इस रक्तदान में सहयोगी बने। बैठक में सीईओ जिला पंचायत अमन वैष्णव, एडीएम एसएस मुजाल्दा, एसडीएम झाबुआ सुनिल कुमार झा, एसडीएम थांदला तरूण जैन, एसडीएम पेटलावद अनिल राठौर एवं सभी विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।