दिल्ली के नजफगढ़ थाना इलाके में बीती रात कार सवार एक युवक पर बदमाशों ने जमकर गोलियां चलाई।
फाइनेंसर की 7-8 गोली मारकर की हत्या
दिचाऊं के रहने वाले का मर्डर,,जेल में बन्द बदमाश पर शक
आज सुबह से विरोध में थाना रोड पर जाम
नजफगढ़ थाना इलाके में बीती रात एक फाइनेंसर की गोली मारकर सरेआम हत्या कर दी गई। बाइक और कार सवार बदमाशों ने उस समय ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी जब अमित शौकीन नाम का शख्स आइ-10 गाड़ी से जा रहा था। अचानक हुए फायरिंग से वह गाड़ी से उतरकर जान बचाने के लिए भागा, लेकिन बदमाशों ने तब भी उसका पीछा किया और गोली मार दी।
बताया जा रहा है, की 7 से 8 गोलियां मारी गई है। जब तक उसे नजदीक के स्वास्तिक हॉस्पिटल में ले जाया जाता वहां जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही बाइक और कार सवार बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। आज इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और थाना रोड पर सड़क जाम कर दिया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हत्या की इस वारदात को पुरानी रंजिश की वजह से अंजाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि अमित शौकीन की हत्या में जेल में बंद एक बदमाश का नाम सामने आ रहा है। जिसके इशारे पर उसके दूसरे साथियों ने बीती रात इस वारदात को अंजाम दिया है। इस मामले को सुलझाने के लिए नजफगढ़ थाना की पुलिस टीम के साथ-साथ द्वारका जिला के आपरेशन सेल की टीम भी लगी हुई है।
पुलिस को इस मामले में कुछ जानकारी मिली है, जिसके आधार पर जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की उम्मीद है। इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। लेकिन सरेआम इस तरीके से गोली मारकर हत्या की वारदात से लोग डरे हुए हैं।