कलेक्टर सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता मे पल्स पोलियो अभियान की समीक्षा की गई। इस संबंध मे जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राहुल गणावा ने पी.पी.टी. के माध्यम से बताया की पल्स पोलियो अभियान 27 फरवरी 2022 के पूर्व तैयारी हेतु अर्न्तविभागिय समीक्षा बैठक में 0 से 5 वर्ष के 204088 बच्चो को पोलियो रोधी की खुराक की दो बूंद पिलाई जाएगी। कुल बुथ 515, सी टाईप की घर-घर भ्रमण टीम 965 एवं ट्रांजिट टीम 61, कुल सुपरवाईजर 132, कुल वेक्सीनेटर 2112 रहेगे। जिले मे कार्य योजना के अनुसार सम्पूण व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
बैठक मे अपर कलेक्टर जे.एस. बघेल, डिप्टी कलेक्टर डॉ. अभयसिंह खराडी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ लक्ष्मी नारायण गर्ग, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दिनेश वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं जे.पी.एस ठाकुर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ राहुल गणावा एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे। वर्चुअल रूप से अनुविभागीय राजस्व पेटलावद, थांदला, मेघनगर एवं तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपंचायत, सी.एम.ओ नगर पालिका एवं बी.एम.ओ. उपस्थित थे।
पल्स पोलियो अभियान की समीक्षा बैठक सम्पन्न-आंचलिक ख़बरें -राजेंद्र राठौर

Leave a Comment Leave a Comment