https://youtu.be/G4ZCFcATHiQ
बारात से विवाद कर वापस लौटने पर हुई घटना
हरदोई : थाना क्षेत्र के गाँव गद्दीपुरवा मजरा सिकन्दरपुर निवासी एक युवक ने सन्दिग्ध हालातों में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जानकारी के अनुसार बबलू यादव 22 वर्ष पुत्र वीरेंद्र यादव 18 जून शुक्रवार को अपने चचेरे भाई नीरज यादव की शादी में थाना क्षेत्र के गाँव बर्रा सराय गया था।बारात में शराब के नशे में किसी बात को लेकर वाद विवाद कर चला आया।शनिवार की सुबह ग्रामीणों व राहगीरों ने टड़ियावां हरिहरपुर तिराहे के पास एक पेड़ पर शव लटकता देखा।जानकारी होने पर परिजन मौके पर पहुँचे।वहीं प्रभारी निरीक्षक टड़ियावां ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया।शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।मृतक दो भाइयों में दूसरे नम्बर का एवं अविवाहित था।घटना के सम्बन्ध में कोतवाल राय सिंह ने बताया कि परिजनों का कोई आरोप नहीं है।परिजनों के अनुसार मृतक शराब का लती था।जिसके कारण उक्त घटना घटी।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।विधिक कार्यवाही जारी है।