स्वच्छता माह में कलेक्टर महोदय द्वारा झाबुआ नगरपालिका के वार्ड कैलाश मार्ग एवं मारूति नगर का भ्रमण किया
लगभग सभी वार्ड में जाकर जायजा लिया जाएगा-कलेक्टर
राज्य शासन द्वारा माह फरवरी को स्वच्छता माह मनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिसमें हमारा वार्ड सुंदर वार्ड स्वच्छ वार्ड की कल्पना की गई है। इसी तारत्मय में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री सोमेश मिश्रा पेदल कैलाश मार्ग एवं मारूति नगर के वार्ड का भ्रमण किया और यहां पर स्वच्छ नाली, स्वच्छ सड़क एवं पर्याप्त पोल पर लाईट की व्यवस्था का निरीक्षण किया। जहां पर नाली के उपर मकान के छज्जे जो बाहर निकल रहे हैं उन्हें नियमानुसार नोटिस दे एवं तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। कलेक्टर महोदय द्वारा निर्देश दिए की जो प्लाट खाली पडे हैं एवं जो निर्माणाधिन है वहां पर अत्यधिक गंदगी देखी गई है। इसे तत्काल साफ-सफाई किए जाने के निर्देश दिए। जो गली छोटी है वहां गंदगी अधिक व्याप्त है। उस पर विशेष ध्यान देकर साफ-सफाई करवाई जाए। नगरपालिका अधिकारी को निर्देश दिए की तत्काल कार्यवाही करें। कलेक्टर महोदय द्वारा कैलाश मार्ग में नाली के साथ पेयजल की पाईप लाईन जो शंकर मंदिर के पास मिक्स हो रही है उसे तत्काल दुरस्थ करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात कलेक्टर महोदय द्वारा यहां पर छोटे तालाब का निरीक्षण किया एवं यहां पर व्याप्त गंदगी को दुरूस्त करें। इसके अतिरिक्त जो तालाब किनारे वाहन रखे गए है उन्हें दो घंटे नियमानुसार निःशुल्क खडे रहने दे इससे ज्यादा यदि वाहन खडे रहते है नियमानुसार शासकीय जगह का उपयोग करने पर शुल्क वसूल किया जाए। कलेक्टर महोदय द्वारा निर्देश दिए की स्वच्छता माह के अंतर्गत शहर के लगभग सभी वार्डो में भ्रमण किया जाएगा।
इस दौरान मुख्य नगरपालिका अधिकारी एल.एस.डोडिया, तहसीलदार झाबुआ आशीष राठौर, स्वच्छता अधिकारी कमलेश जायसवाल, मुख्य फायर मैन सुशिल वाजपेयी, हेल्थ आफिसर युनुसउद्दीन कुरैशी, टोनी मल्या एवं प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।