सुल्तानपुर:- ग्राम सभा भाँई पूरे वैसी मिश्र का पुरवा दुबेपुर सुल्तानपुर में एक सप्ताह से चल रही श्रीराम कथा हुई सम्पन्न,व्यास पीठ को सुशोभित कर रहे अयोध्या धाम से पधारे आचार्य शक्तिसील शरण महाराज ने कथा के माध्यम से श्रीराम के चरित्र का बहुत ही सुंदर एवं संगीतमयी तरीके से वर्णन करते हुए कहा कि मर्यादा का पालन करके जीवन जीने का आदर्श हैं प्रभु श्रीराम उन्होंने पुत्र,भाई,पति,पिता,मित्र के रिश्तों के निर्वहन में क्या मर्यादा होनी चाहिए इसे स्थापित किया। समापन के मौके पर विश्व हिंदू महासंघ के विनीत मिश्रा,लोकेश नारायण शुक्ला ,विमल दुबे,राजू दुबे,संगम मिश्रा,आशीष मिश्रा,आदित्य मिश्रा ,सत्यम मिश्रा,धर्मेंद्र मिश्रा इत्यादि उपस्थित रहे।