एन सी आर के हुनरबाज प्रतियोगिता का किया गया पुरस्कार वितरण समारोह-आँचलिक ख़बरें-आंचल शर्मा बंसल

News Desk
3 Min Read
colllllla

चार्म्स 58 हाई स्ट्रीट द्वारा रविवार, 14 मार्च को ‘एन सी आर के हुनरबाज’ प्रतियोगिता का द क्लब, चार्म्स कैसल, राज नगर एक्सटेंशन, गाजियाबाद में पुरस्कार वितरण समारोह किया गया।
जिसमें सब-जूनियर वर्ग (4-8 वर्ष) गायन में माधव मल्होत्रा प्रथम, प्रिशा मनचंदा द्वितीय व प्रणया लाल तृतीय स्थान पर रहे व जूनियर वर्ग (8-16 वर्ष) में इहा प्रथम, वारिन कक्कर द्वितीय व निहारिका कनौजिया तृतीय स्थान पर रहे इसके अतिरिक्त सीनियर वर्ग (16+ वर्ष) में पूजा रानी प्रथम, कीर्ति मौर्य द्वितीय व कृतिका नाहर मिश्रा एवं सोनिया शर्मा तृतीय स्थान पर रहे।
इसी प्रकार नृत्य सब-जूनियर वर्ग (4-8 वर्ष) में हरनूर प्रथम, अयान अग्रवाल द्वितीय व आरोही रोहतगी तृतीय स्थान पर रहे व जूनियर वर्ग (8-16 वर्ष) में अनन्या नेगी प्रथम, मर्लिन पांडा द्वितीय व वान्या त्यागी तृतीय स्थान पर रहे इसके अतिरिक्त सीनियर वर्ग (16+ वर्ष) में अभिषेक बिष्ट प्रथम, अंकिता घोष द्वितीय व बासुदेव बिस्वाल तृतीय स्थान पर रहे।
इसी प्रकार वादन संगीत सब-जूनियर वर्ग (4-8 वर्ष) में ध्वनि शर्मा प्रथम, विराज सिंह द्वितीय व माधव मल्होत्रा तृतीय स्थान पर रहे व जूनियर वर्ग (8-16 वर्ष) में ओजस पंत प्रथम, एम साई श्रवण द्वितीय व स्वान रमन शर्मा तृतीय स्थान पर रहे इसके अतिरिक्त सीनियर वर्ग (16+ वर्ष) में ध्रुव सिंह प्रथम, वंश अग्रवाल द्वितीय व तनुजा पांडे तृतीय स्थान पर रहे।
इसी प्रकार चित्रकला प्रतियोगिता सब-जूनियर वर्ग (4-8 वर्ष) में वेदिका केसवानी प्रथम, निवांश पाल द्वितीय व बैनीत कौर तृतीय स्थान पर रहे व जूनियर वर्ग (8-16 वर्ष) में आइशा पांडा प्रथम, वेधा साधना एम द्वितीय व जानवी खंडेलवाल तृतीय स्थान पर रहे इसके अतिरिक्त सीनियर वर्ग (16+ वर्ष) में स्वाति शेरवाल प्रथम, मुस्कान शर्मा द्वितीय व सयाल मांगलिक तृतीय स्थान पर रहे।
कार्यक्रम में एन सी आर के हुनरबाज प्रतियोगिता विजई कलाकारों ने अपनी सुंदर प्रस्तुति दी। सभी की प्रस्तुति को दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया और सभी ने इसका भरपूर आनंद लिया।
कार्यक्रम में चार्म्स ग्रुप के डायरेक्टर अजय सिंघल, अनीता सिंघल, संचित सिंघल, एन सी आर के हुनरबाज के निर्णायक संगीत, कानन प्राकृति व अशोक ककरिया एवं स्वर सागर ग्रुप के गौरव शर्मा, निवेदिता शर्मा, प्रीति, सोनिया व चित्रा आदि मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment