बरेली। देश भर में कोरोना वायरस का कहर अभी थमा नहीं है कि शहर के 300 बेड हॉस्पिटल्स से स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा डांस का वीडियो वायरल हुआ।
जिसमें डॉक्टर समेत कर्मचारियों द्वारा जमकर ठुमके लगाए गए. एक तरफ कोरोना को लेकर सरकार चिंतित है। वहीं दूसरी ओर डाक्टर, व स्टाफ समेत फिल्मी गानों पर ठुमके लगाना यह दर्शाता हैं कि बरेली में 300 बेड का निर्माण कोरोना संक्रमित मरीजों को ध्यान में रखते हुए नहीं बल्कि स्वास्थ्य कर्मियों के ठुमके लगाने के लिए बनाया गया है। सरकार ने मरीजों की सुविधाओं के लिए 300 बेड अस्पताल का निर्माण कराया ताकि कोरोना से संक्रमित मरीजों का इलाज हो सके वहीं वायरल वीडियो होने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी हैरान, अस्पताल में ठुमके लगाने वालों पर अधिकारी कारवाई करने से मुंह मोड़ रहे हैं.
बताते चलें बारादरी थाना क्षेत्र के 300 बेड सरकारी हॉस्पिटल में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा नाच गाने का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें डॉक्टर समेत कर्मचारियों का कहना हैं कि सीएमएस डॉक्टर वागीश को कुछ दिन पहले हार्ट अटैक पड़ा था और वह बच गए उनके बचने की खुशी में फिल्मी गाने बजा कर जमकर नाच गाना हुआ और ठुमके लगाए गए कुछ भी हो 300 बेड हॉस्पिटल ने सुर्खियां काफी बटोरी है। कई बार संक्रमितों ने अस्पताल में भर्ती से लेकर इलाज- जांच में परेशानी, डॉक्टर-कर्मचारी के व्यवहार को लेकर भी लोगों की ने शिकायत की थी।