अपराधियों ने गोली मारकर की युवती की हत्या-आँचलिक ख़बरें-अमर कुमार चन्दन

News Desk
2 Min Read

अपराधियों ने गोली मारकर की युवती की हत्या-आँचलिक ख़बरें-अमर कुमार चन्दन

सरायरंजन थाना क्षेत्र के झखड़ा पंचायत के कबरा चौर में खरंजा सड़क पर सोमवार देर शाम अपराधियों ने एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए . युवती की पहचान राधा कुमारी करिहारा गांव के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष राजा ने बताया कि हत्या की घटना की सूचना मिलने पर पुलिस को भेजा गया है।

अपराधियों ने बाइक पर बैठी युवती के सिर में मारी गोली, हाथ पर मेहंदी से अंकित झा नाम लिखा है।इस संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि देर शाम करीब 9 बजे उक्त युवती एक बाइक पर किसी युवक के साथ जा रही थी। उसके पीछे दो बाइकें चल रही थीं। उक्त बाइक पर सवार युवकों की पहचान ग्रामीण नहीं कर सके। कुछ देर बाद उक्त रास्ते से घर लौट रहे कुछ ग्रामीण की सड़क पर गिरी युवती की लाश पर नजर पड़ी।
उसके बाद अन्य ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।जिसके बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों की घटनास्थल पर भीड़ जुट गई। लाश के पास एक खोखा भी जमीन पर गिरा हुआ था। युवती ब्लू रंग का जींस व काली टी-शर्ट पहने हुई थी।पुलिस घटनास्थल पर पहुंच जांच में जुटी है

 

Share This Article
Leave a Comment