झुंझुनू। जिला कलेक्ट्रेट के बाहर आज सोमवार को एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने हाल ही में राज्य सरकार द्वारा निजी वाहनों पर लागू किए गए पुनः टोल टैक्स के विरोध में मुख्यमंत्री का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। एसएफआई के नेता एवं पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि किसान सभा ने अमराराम के नेतृत्व में पिछली सरकार में आंदोलन करके टोल टैक्स बंद करवाया था। लेकिन अब सरकार ने इसे दोबारा चालू कर दिया है दोनों सरकारों को उन्होंने एक को सांपनाथ तो दूसरे को नागनाथ बताया साथ ही आरोप लगाया कि पूंजीपति और उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए इसे पुनः लागू किया गया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि यह शीघ्र ही फैसला वापस नहीं लिया गया तो एसएफआई पूरे राजस्थान में एक बड़ा आंदोलन खड़ा करेगी। इस अवसर पर एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंकते हुए जमकर नारेबाजी भी की।