आतंवाद , भृष्टचार तथा साम्प्रदायिक दंगा जैसे समस्याओं का समाधान के लिये “रामराज्य” का शानदार ट्रेलर लॉन्च-आंचलिक ख़बरें-एस. ज़ेड. मलिक

News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2019 10 14 at 10.16.10 AM

WhatsApp Image 2019 10 14 at 10.16.16 AM

मुम्बई – फ़िल्म “रामराज” के निर्माता निदेशक श्री शिवानंद सिन्हा ने ट्रेलर लॉन्च करते समय फ़िल्म की स्क्रिप्ट पर चर्चा करते हुए कहा “आज हम घृणा, लालच, स्वार्थ, आतंकवाद, रिश्वत, दूसरों के साथ बुरा व्यवहार, सांप्रदायिक मतभेद या दंगा जैसी स्थिति से हम झूझ रहे हैं समस्या अनेक है पर समाधान के नाम पर नेताओ के पास कोई विचार नही जिसे समाप्त करके अपने देश में एक समान स्थिति बना सकें इसके साथ ही हम न्याय, रोजगार, व्यवसाय को आसान बनाना चाहते हैं। हम बेहतर भोजन, स्वास्थ्य और स्वच्छता, शिक्षा, सामाजिक और राष्ट्रीय सुरक्षा सिर्फ अब तक कल्पना ही करते रहे हैं। इन सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए भारत अपने फ़िल्म के माध्यम से रामराज्य को प्रदर्शित कर समाज को रामराज्य का अर्थ समझने का प्रयास किया है।
रामराज्य का अर्थ समाज की एक आदर्श स्थिति जहां लोग अपने धर्म या दर्शन का पालन करते हुए बिना किसी भय और आक्रामकता के साथ शांति और सद्भाव में रह सकते हैं।
ली हीलियस फिल्म्स द्वारा निर्मित हिंदी फिल्म ‘रामराज्य’ का ट्रेलर भव्य रूप से अंधेरी मुम्बई में लॉन्च किया गया। उसी अवसर पर फ़िल्म के कलाकार अमनप्रीत सिंह, शोभिता राणा, सलमान शेख, शाश्वत प्रतीक, संदीप भोजक, मुश्ताक खान के अलावा फिल्म के लेखक शिवानंद सिन्हा, निर्देशक नितेश राय, बिजनेस हेड विक्रमादित्य नारायण सहित स्पेशल गेस्ट के रूप में उपेंद्र चतुर्वेदी और कॉमेडियन सुनील पाल उपस्थित हुए। इस फ़िल्म के निर्माता प्रबीर सिन्हा हैं जिसमें गोविंद नामदेव, राजेश शर्मा और मुख्तार देखाणी भी प्रमुख भूमिका में नज़र आएंगे।

ट्रेलर लॉन्च के दौरान शिवानंद सिन्हा ने कहा कि श्री राम, प्राचीन काल में अपने राज्य के भीतर एक संरचना व सिद्धांत को बनाए रखते थे जहां समाज का सबसे कमजोर व्यक्ति राजा से न्याय, सहायता और स्नेह प्राप्त कर सकता था। आज हम घृणा, लालच, स्वार्थ, आतंकवाद, रिश्वत, दूसरों के साथ बुरा व्यवहार, सांप्रदायिक मतभेद या दंगा जैसी स्थिति को समाप्त करके अपने देश में एक समान स्थिति लाना चाहते हैं साथ ही न्याय, रोजगार, व्यवसाय को आसान बनाना चाहते हैं। हम बेहतर भोजन, स्वास्थ्य और स्वच्छता, शिक्षा, सामाजिक और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी प्रयासरत हैं। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए मैंने ‘रामराज्य’ फ़िल्म का स्क्रिप्ट तैयार किया है। इसमें एंटरटेनमेंट संबंधी आवश्यक चीजों का भी ख्याल रखा गया है।

फिल्म “रामराज्य” में हमनें शिक्षा प्रणाली के उदाहरण स्थापित किए हैं जिसमें भौतिक, सामाजिक और सूचना प्रौद्योगिकी के अलावा सच्चा इतिहास, पौराणिक कथाएं, वेद, पवित्र महाकाव्य शामिल होने चाहिए वाली बात रखी गई है।

फ़िल्म में सरकारी या निजी कार्यालयों में रिश्वत या भ्रष्टाचार को खत्म करने की विधि भी दर्शायी गयी है तथा सांप्रदायिक हिंसा और घृणा जैसी गंभीर समस्या का समाधान भी बताने की कोशिश की गई है और इन सभी के पीछे के लोगों का पर्दाफाश किया गया है।

Share This Article
Leave a Comment