राजेंद्र राठौर
नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत 3 जुलाई को RISE (रैपीड ईम्युनाईजेशन स्कील ऐनहांसमेंट) जिसके अंतर्गत जिला स्तरीय मास्टर प्रशिक्षण व विकासखंड राणापुर को राज्यस्तरीय प्रशिक्षक सूर्य प्रकाश दीक्षित, भवानी मोहंती व डॉ रविंद्र बबेले के द्वारा भोपाल से वर्चुअली जुड़कर प्रशिक्षण दिया गया ।प्रशिक्षण कार्यक्रम डॉ जयपाल सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में तथा जिला टीकाकरण डॉ राहुल गणावा के समन्वयन से प्रशिक्षण गतिविधियों से समस्त कार्यकर्ताओं को टीकाकरण के अंतर्गत आने वाले समस्त मौड्युल नियमित टीकाकरण सारणी व प्रबंधन , ईंन्जेक्शन सेफ्टी, कोल्ड चैन प्रबंधन , एईएफआई प्रबंधन , कम्युनिकेशन के कौशल वृद्धि को सुदृढ़ किया जाना तथा सुनियोजित तरीके से टीकाकरण की सेवाये दिए जाने हेतु प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण में राजाराम खन्ना जिला कार्यक्रम प्रबंधक,डॉ अनिल परमार जिला एमओ एनआरसी, प्रणय टेम्बारे जिला एम ऐंड ई ,सोनल नीमा डाटा मैनेजर, समस्त बीएमओ ,अर्बन एमओ, बीपीएम,बीसीएम,बीईई,विकासखंड डाटा ईन्ट्री आपरेटर तथा विकासखंड राणापुर से समस्त स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
झाबुआ मध्य प्रदेश में टीकाकरण दिए जाने हेतु प्रशिक्षण आयोजित
Leave a Comment
Leave a Comment