प्रदेश के दो दर्जन पुलिस अधीक्षको का तबादला का आदेश संभावित

Aanchalik Khabre
2 Min Read
logo

मनीष गर्ग

प्रदेश के दो दर्जन पुलिस अधीक्षको का तबादला आदेश अगले एक-दो दिन में जारी हो सकती है,इसमें अधिकांश ऐसे पुलिस अधीक्षक प्रभावित होंगे जिन्हें नवंबर तक एक ही जिले में तीन वर्ष पूरे होने जा रहे,और जिनका प्रमोशन DIG के लिए हो चुका है,इन तबादलों में चुनावी जमावट की झलक साफ दिखाई देगी।आईपीएस अफसरों के तबादले को लेकर मंत्रालय और पुलिस मुख्यालय में सहमति बन गई है। सूत्रों के अनुसार आईपीएस अफसरों की बहुप्रतीक्षित तबादला सूची आज देर शाम तक जारी होने की संभावना, सूची में रीवा रेंज के तीन जिले के नाम होने की आ रही खबर।

ये है सम्भावित नाम-धार पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह, एसपी शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल, एसपी हरदा मनीष कुमार अग्रवाल, एसपी ग्वालियर अमित सांघी, एसपी सिंगरोली बिरेंद्र कुमार सिंह, एसपी टीकमगढ़ प्रशांत खरे, एसपी उज्जैन सत्येंद्र कुमार शुक्ला, जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा, आगर मालवा एसपी राजेश कुमार सगर, बुरहानपुर एसपी राहुल कुमार लोढ़ा, बैतूल एसपी सिमाला प्रसाद, एसपी खंडवा विवेक सिंह, देवास एसपी शिवदयाल, एसपी अशोकनगर रघुवंश कुमार सिंह भदौरिया, एसपी मंडला यशपाल सिंह राजपूत, एसपी छतरपुर सचिन शर्मा, डीसीपी भोपाल साई कृष्णा थोटा। इनके अलावा प्रमोशन दायरे में बदलाव वालों में एसपी सागर तरुण नायक, एसपी रीवा नवनीत भसीन, एसपी सीधी मुकेश कुमार श्रीवास्तव, एसपी कटनी सुनील कुमार जैन, एसपी विदिशा मोनिका शुक्ला, एसपी राजगढ़ अवधेश गोस्वाती और डीसीपी इंदौर महेश चंद्र जैन शामिल हो सकते हैं।

Share This Article
Leave a Comment