Deepika Sohu ने कहा कि झुंझुनू जिला साक्षरता ओर वीरता दोनों के लिए पहचाना जाता है।

झुंझुनू(चंद्रकांत बंका)
कोषाधिकारी Deepika Sohu ने कहा कि झुंझुनू जिला साक्षरता ओर वीरता दोनों के लिए पहचाना जाता है। यहां के लोगों के साथ काम करने का अनुभव सदैव याद रहेगा।
वे मंगलवार को महिला अधिकारिता विभाग में अपने स्थानांतरण के बाद आयोजित विदाई समारोह में बोल रही थी। उन्होंने कहा कि जिले में उनका साढे 6 साल का कार्य अनुभव बहुत ही यादगार रहा। Sohu का Promotion होने के बाद उनका स्थानातंरण जयपुर किया गया है।
महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला और कई अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे
इस दौरान महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला, आईसीडीएस के उप निदेशक विजेन्द्र सिंह राठौड़, जिला जनसम्पर्क अधिकारी हिमांशु सिहं, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो. अनीस, कार्यक्रम अधिकारी नेहा झाझडिया, अति. जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद आबूसरिया, सीडीपीओ ज्योति रेपस्वाल सहित बडी संख्या में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि जिला परिषद में वरिष्ठ लेखाधिकारी पद पर कार्यरत सतीश कुमार अब जिले के नए कोषाधिकारी होंगे।