मध्य प्रदेश के ग्राम भुड़सा में दाने और बुखार से प्रभावितों का इलाज शुरू

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 04 23 at 91347 AM
#image_title

रमेश कुमार पाण्डे

ग्राम भुड़सा में दाने और बुखार से प्रभावितों का इलाज शुरू
विटामिन ‘ए’ सहित दी गई अन्य दवाइयां

जिला कटनी – विकासखंड बड़वारा के ग्राम भुड़सा में शनिवार को मीजल्स के संभावित मरीजों की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन ने त्वरित कार्यवाही करते हुए टीम गठित की और सर्वे कराया। कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश के बाद यहां उपचार भी शुरू हो गया है।

WhatsApp Image 2023 04 23 at 91348 AM
#image_title

बीएमओ बड़वारा ने बताया कि सर्वे के दौरान 14 प्रभावितों का पता चला है ।यह सभी दाने और बुखार से पीड़ित हैं। इन सभी के घर जाकर विटामिन ‘ए’ की खुराक दी गई। इनमें से 5 लोगों के लक्षण के आधार पर सिरम सैंपल तथा 2 लोगों के थ्रोट सैंपल लिए गए। जिनके नमूनों को जांच हेतु भेजा गया।
भुड़सा में स्वास्थ्य महकमे की सक्रियता से त्वरित रूप से इलाज शुरू हो गया है। मौके पर बीएमओ और उनकी पूरी टीम मौजूद है। बीएमओ के नेतृत्व में सी एच ओ परसेल,भुड़सा और भजिया क्रमशः कपिल नामदेव, विनीता वर्मा व बंदना पटवा तथा सुपरवाइजर केजी शुक्ला, एएनएम द्वय सुलोचना रजक एवं मीरा मरावी तथा आशा सहयोगी और एल टी संदीप यादव की संयुक्त टीम कार्य कर रही है।

Share This Article
Leave a Comment