सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम

Aanchalik Khabre
2 Min Read
maxresdefault 37

बेगूसराय में बीती रात एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने आज सड़क जाम कर दिया तथा घंटों प्रदर्शन करते रहे । थक हार कर पुलिस ने भी हल्के बल का प्रयोग किया और किसी तरह जाम को हटवाया। इस दौरान पुलिस ने लाठियां भी चमकाई। मामला जीरोमाइल थाना क्षेत्र के बथौली चौक की है । बताते चलें कि बीती रात बीरपुर थाना क्षेत्र के मैदा बभनगामा निवासी शिवकेश कुमार बाइक में पेट्रोल लेने आ रहा था इसी दौरान तेज रफ्तार इनोवा की चपेट में आ गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने खदेड़ कर इनोवा सहित ड्राइवर बबलू झा को गिरफ्तार कर लिया। बरामद गाड़ी में पुलिस को एक बोतल शराब भी मिली है और ड्राइवर नशे की हालत में था । लोगों के अनुसार इनोवा बरौनी डेयरी के वरीय पदाधिकारी का गाड़ी है और उस वक्त वह भी गाड़ी में मौजूद थे तथा सबों ने शराब पी रखी थी। घटना के बाद अन्य सभी व्यक्ति गाड़ी से उतरकर फरार हो गए लेकिन ड्राइवर गिरफ्तार हो गया। फिलहाल पुलिस सारे बिंदुओं पर जांच कर रही है ।
बेगूसराय बिहार से अवधेश कुमार की रिपोर्ट देखते रहिये आपका अपना यूट्यूब चैनल आँचलिक ख़बरें अपनों की खबर आप तक

Share This Article
Leave a Comment