जिला कटनी कुठला थाना क्षेत्र के पुरैनी में एक निर्माणधीन मकान की दो मंजिला भवन का छत धराशाही हो गया । भवन निर्माण में लगे मजदूर दब गए एवं तीन मजदूरों को रेस्क्यू कर निकालकर गंभीर हालत में जिला हॉस्पिटल भिजवाया गया है। मलबे में फसे 2 मजदूर को बाहर निकालाकर जिला अस्पताल भेजा गया जहां दोनों मजदूरों को डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया है। बताया जा रहा है कि छत की ढलाई हो रही रही थी, निर्माणधीन भवन का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया । हादसे में 2 मजदूरों की मौत हो चुकी है और 3 मजदूरों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है जिसमे से एक की हालात गम्भीर बताई जा रही है। हादसा के तुरंत बाद मौके पर कुठला थाने की पुलिस बल व पुलिस अधिकारी भी पहुँच गए थे और दो क्रेन एक जेसीबी और स्थानीय लोगो की सहायता से रेस्क्यु कर राहत एवं बचाव कार्य किया गया।