घर की पाठशाला और हरीकृष्ण फाउंडेशन के सदस्य डॉक्टर पल्लवी गुप्ता, डॉक्टर सोनू भाटिया द्वारा दी जानकारी-आंचलिक ख़बरें-सीता गर्ग

News Desk
1 Min Read
maxresdefault 192

 

हरिकृश्ना फाउंडेशन की सदस्य हूँ, मै आपको यह बताते हुए गर्व और हर्ष महसुस कर रही हूँ कि हमने दिव्यांगजनों के लिये निशुल्क कृत्रिम हाथ का केम्प का आयोजन किया था। जिसमे आज 100 से अधिक लोगों को लाभ मिला हाथ लगते ही उनकी आंखे भर आयी उन्होंने खुब आशिश दिया और घर जाकर अपने कृत्रिम हाथ द्वार किये गये कार्य का वीडियो बनाकर शेयर किया कोई रोटी बेल रहा है, कोई लिख रहा है, कोई ट्रेक्टर चला रहा है, कोई साइकिल चला रहा है यह वीडियो देख हमारी आंखें भर आयी। यह कार्य निरंतर चलता रहेगा डॉक्टर सोनू भाटिया जी के मार्गदर्शन में उन्होंने बताया जबलपुर मे अगला केम्प जल्द ही लगेगा जो यह समाचार देख रहे है उनसे निवेदन है कि वे ज़रूरतमंदो तक यह खबर पहुंचाये कि वे अपना रजिस्ट्रेशन जल्दि करवाएं.

Share This Article
Leave a Comment