कंटेनर ट्रक में भरकर ले जाए जा रहे 47 नग नाटा बेल पुलिस ने किऐ बरामद।
देवरी अनुविभाग के महाराजपुर थाना पुलिस ने गौ तस्करी के मामले में दोपहर को कार्रवाई करते हुए कंटेनर ट्रक में भरकर ले जाए जा रहे गोवंश को बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
महाराजपुर थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर पुलिस के द्वारा नेशनल हाईवे रोड पर संदिग्ध वाहन कंटेनर ट्रक को रोककर तलाशी ली गई जिसमें 47 नग नाटा बेल को कूरुर्ता पूर्वक भरकर ले जाए जा रहा था। जिन्हें कंटेनर ट्रक से बरामद कर बीना जी स्थित गौशाला मैं सुरक्षित छुड़वाया गया। थाना प्रभारी सतेंद्र भदौरिया ने बताया कि कंटेनर ट्रक क्रमांक GJ 01 HL 2957 में नाटा बेल उत्तर प्रदेश झांसी से भर कर सिवनी ले जाया जा रहा था।बरामद गोवंश की कीमत लगभग 2 लाख 35 हजार रुपए है। मामले में कंटेनर ट्रक को पुलिस अभिरक्षा में लेकर आरोपी मोहम्मद असलम पिता अकबर आलम निवासी प्रयागराज उत्तर प्रदेश एवं श्याम सुंदर पिता रामचंद्र धोबी मऊरानीपुर झांसी को गिरफ्तार कर गोवंश अधिनियम एवं पशु क्रूरता अधिनियम एवं मध्य प्रदेश कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।