पटना के फुलवारीशरीफ के गोलंबर पर पिज़्ज़ा शॉप के पास सवारी उतार रही खड़ी ऑटो पर एक बेकाबू ट्रक ने पीछे से धक्का मारते हुए निकल गयी जिससे मौके पर एक व्यक्ति मौत हो गई और बाकी की सवारियां बुरी तरह से घायल हो गयीं। ट्रक पुलिस शिकंजे अबभी बाहर है। पुलिस सीसी कैमरा फुटेज तलाश कर पहचानने की कोशिश कर रही है
खड़ी ऑटो पर बेकाबू ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत अन्य घायल-आँचलिक ख़बरें- इम्तियाज़ दाऊदी
