पहली बार विधायक प्रत्याशी के साथ बैठे नगर अध्यक्ष रियाज अंसारी बसपा सुप्रीमो मायावती के जनसभा मे-आंचलिक ख़बरें-अखलाक अंसारी

News Desk
By News Desk
3 Min Read

https://youtu.be/EP1TxVQo6hI

 

बरेली मंडल में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार के लिए बरेली पहुंची बसपा सुप्रीमो मायावती को सुनने के लिए पूरे मंडल की 25 विधानसभाओं से भारी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे थे। इस दौरान पार्टी टिकट से विधानसभा का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के बैठने के लिए वीवीआइपी मंच बनाया गया था। इस मंच पर 25 प्रत्याशियों के साथी कुछ खास लोगों को ही बैठने की अनुमति मिली थी।
विधानसभा प्रत्याशियों के लिए बनाए गए वीवीआइपी मंच पर प्रत्याशियों के साथ बसपा नगर अध्यक्ष रियाज अंसारी भी नजर आए तो उनके समर्थकों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। तो नवाबगंज नगर में इसकी खासी चर्चा रही। बताते चलें की नवाबगंज विधानसभा से महानगर निवासी जरी कारोबारी मोहम्मद यूसुफ चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन बसपा नगर अध्यक्ष अध्यक्ष रियाज अंसारी अपने भाषणों और अपने बोलने के अंदाज से सभी को खूब लुभा रहे हैं अब तक किसी पार्टी के नगर अध्यक्ष को वीआईपी मंच पर देखने को नहीं मिला नवाबगंज में तरह-तरह की चर्चाओं का विषय बना हुआ है एक बात और बताते चलें श्रमजीवी पत्रकार नगर अध्यक्ष रियाज अंसारी पत्रकार का पत्रकार होने का फायदा मिला है या बसपा नगर अध्यक्ष बनने का फायदा मिला है नवाबगंज में यह भी चर्चाएं चल रही है इन दोनों बातों का फायदा मिला है रियाज अंसारी नवाबगंज में छक्के पर छक्का मारते जा रहे हैं और पार्टियों की नींद उड़ती जा रही है यह जिस गांव में जाते हैं वहां पर रैली नहीं रेला बन जाता है रियाज अंसारी का कहना है नवाबगंज में विधायक बसपा लाना है यह तो वोट खुलने के ही बात पता चलेगा किस के सर पर ताज बंधेगा उनका जनाधार देखकर पार्टियों की नींद उड़ती जा रही है इलेक्शन की सरगर्मियां तेज होती जा रही है और पार्टियों के लोगों ने रात दिन एक करने में लगे हैं लेकिन बसपा सब की नींद उड़ा दी जा रही है बसपा को हिंदू और मुस्लिम का बहुत ज्यादा समर्थन मिल रहा है

Share This Article
Leave a Comment