विकास स्तरीय किसान कल्याण कृषि निवेश मेला का आयोजन किया गया-आँचलिक ख़बरें-दीपक कुमार

By
1 Min Read
maxresdefault 60

उत्तर प्रदेश के अमरोहा ब्लाक गंगेश्वरी रहरा में विकास स्तरीय किसान कल्याण कृषि निवेश मेला का भी आयोजन किया गया। गरीब कल्याण मेला का उद्घाटन ब्लाक प्रमुख गंगेश्वरी के राजेन्द्र सिंह खडगवन्शी के द्वारा किया गया मेला में किसान भाइयों को विस्तार पूर्वक कृषि विभाग की ओर से उप कृषि निदेशक ओ पी सिंह के द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन में प्रयुक्त होने वाले जैव उत्पाद वेस्ट डिकम्पोजर के प्रयोग की विधि, इन सीटु प्रबंधन में रोटरी मल्चर, हप्पी सीडर, आदि यन्त्रों के बारे में बताया। श्री सिंह ने राजकीय कृषि बीज भण्डारो पर आने वाली गेहूँ की बायोफोर्टिफाईड प्रजाति डी बी डबल्यू 187, पी बी डबल्यू 723 तथा डी बी डबल्यू 303,डी बी डबल्यू 222, डब्ल्यू एच 1105 व सरसों की किस्म गिरीराज के बारे में जानकारी दी। किसानों को जैविक खेती में ट्राइकोडरमा तथा बवेरिया बेशियाना इस्तेमाल को प्रयोग करने के लिए जागरूक किया। इस मौके पर जयदेव कुमार ,रामकुमार इशरत अली, स्वच्छंदवीर, नरेंद्र , संतोष, कृपाल, ओमहरि, मोहन, राम सिंह, श्री प्रकाश आदि मौजूद रहे।

 

Share This Article
Leave a Comment