एक दिवसीय रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता का शानदार आगाज-आँचलिक ख़बरें -हेमंत वर्मा

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 02 26 at 2.42.49 PM

 

छोटे-छोटे गांव के खिलाड़ियों के माध्यम से कबड्डी जैसे खेल का उत्पत्ति हुई है – मनीष कुमार साहू

डोगरगांव – जय माँ भवानी कबड्डी क्लब एवं समस्त ग्रामवासी मोहभट्टा के सहयोग से एक दिवसीय रात्रिकालीन शानदार 15 वर्ष का आयोजन हुआ जिसमे विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार 5555 रुपए नगद एवम विनर ट्राफी , द्वितीय पुरस्कार 3333 रुपए नगद विनर ट्राफी , तृतीय पुरस्कार 2222 रुपए नगद विनर ट्रॉफी एवं चतुर्थ पुरस्कार 1111 रुपए नगद विनर ट्राफी रखा गया हैWhatsApp Image 2022 02 26 at 2.42.50 PM कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन के मुख्य अतिथि – मनीष कुमार साहू जी (जनपद सदस्य जनपद पंचायत डोंगरगांव महामंत्री भाजपा युवा मोर्चा डोंगरगांव) कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती ज्योति साहू सरपंच (ग्राम पंचायत चमारराय टोलागांव) विशिष्ट अतिथि सुरेंद्र श्रीवास्तव (अधीक्षक भू अभिलेख शाखा दुर्ग) रविंद्र मानिकपुरी (उपसरपंच) अमरौतिन निषाद , नूतन निषाद , चमेली साहू , (पंच ग्राम पंचायत ) , घनश्याम यादव (मंत्री भाजपा युवा मोर्चा डोंगरगांव) , यतीश सिन्हा (मीडिया प्रभारी भाजपा युवा मोर्चा डोंगरगांव) साथ ही गांव के वरिष्ठ नागरिक एवं समस्त ग्रामवासी गण उपस्थित थे।।

Share This Article
Leave a Comment