मतदेय स्थलों पर किसी भी प्रकार की आवांछित गतिविधि पर नजर रखने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में स्थापित हुआ कन्ट्रोल रूम।
सुलतानपुर 26 फरवरी/जिला निर्वाचन अधिकारी रवीश गुप्ता के कुशल निर्देशन में विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को शांतिपूर्ण, सकुशल, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में न्यूनतम 50 प्रतिशत मतदेय स्थलों पर होने वाले ( 27 फरवरी, 2022) मतदान प्रक्रिया की लाइव वेबकास्टिंग कराये जाने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में तथा सभी तहसीलों में कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है। मा0 प्रेक्षक 188-सुलतानपुर वि0स0क्षे0 कर्मवीर शर्मा (आई.ए.एस.) द्वारा लाइव वेब कास्टिंग के जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान मा0 प्रेक्षक द्वारा सभी बूथों पर सी0सी0टी0वी0 कैमरे के माध्यम से कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र पर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की आशंका को तुरन्त वेबकास्टिंग में लगे मास्टर टी.वी. डिस्प्ले स्क्रीन पर आसानी से देखा जा सकता है तथा तुरन्त कार्यवाही सुनिश्चित करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान किसी भी अराजक स्थिति/गड़बड़ी करने वाले लोगों को आसानी से चिन्हित कर उनके विरूद्ध गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही सुनिश्चित करायी जायेगी। जिला स्तरीय वेबकास्टिंग कन्ट्रोल रूम तथा तहसील स्तरीय वेबकास्टिंग कन्ट्रोल रूम के माध्यम से स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से मतदान सम्पन्न कराने हेतु सुविधा जनक होगा। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्थापित जिला स्तरीय लाइव वेबकास्टिंग टी.वी. डिस्प्ले को मॉनीटर करने हेतु कर्मचारियों/अधिकारियों की तैनाती की गयी है।