युवा वेलनेस पॉजिटिव लाइफ स्टाइल औऱ फिट इंडिया में युवाओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल समापन हुआ-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 02 11 at 4.34.54 PM

 

 

नेहरू युवा केंद्र, झाबुआ के तत्वावधान में व आजाद यूथ युवा मंडल के संयुक्त प्रयोजन में फिट इंडिया में युवाओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन रामा विकासखंड के ग्राम रोटला में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम के हायर सेकेंडरी स्कूल के अध्यापक मुकेश मावी एवं योग प्रशिक्षक देवीसिंह नलवाया ने युवाओं को शारीरिक रूप से नही बल्कि मानसिक रूप से भी फिट रहने का आव्हान किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ स्वामी विवेकानंद जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया, तत्पश्चात युवाओं द्वारा अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया, अतिथियों ने कहा कि जब तक हम मानसिक रूप से व शारीरिक रूप से फीट व स्वस्थ नहीं होंगे,अपने लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाएंगेद्य देवीसिंह नलवाया जी ने अपने उद्बोधन में कहा युवाओं को अपने जीवन में सकारात्मक सोच रखनी चाहिए। इसके अलावा युवाओं को बताया गया कि धूम्रपान करने से क्या दुष्प्रभाव हमारे स्वास्थ्य पर पडता हैद्य उन्होंने युवाओं को पॉजिटिव लाइफस्टाइल के बारे में बताते हुए कहा शारीरिक मानसिक रूप से किस प्रकार स्वास्थ्य रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुकेश मावी, मुकेश चौहान,श्रीमती मीनाक्षी रावत, श्रीमती करमां हटीला, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक दीपक बरिया,आजाद युवा मंडल सदस्य एवं अनेक युवा उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पारमसिंह राठौर द्वारा किया गया।

Share This Article
Leave a Comment