मा0 प्रेक्षक 188-सुलतानपुर विधान सभा क्षेत्र की अध्यक्षता में जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर व बल्दीराय के साथ तहसील सभागार में बैठक हुई आयोजित-आंचलिक ख़बरें-राज कुमार शर्मा ।

News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 02 14 at 3.25.15 AM

 

सुल्तानपुर:- विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को शांतिपूर्ण, सकुशल, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु 188-सुलतानपुर विधान सभा क्षेत्र मा0 प्रेक्षक कर्मवीर शर्मा(आई.ए.एस. बैच 2010 एम.पी. कैडर) की अध्यक्षता में जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर व बल्दीराय के साथ तहसील सदर सभागार में बैठक आयोजित की गयी, जिसमें रिटर्निंग आफिसर 188-सुलतानपुर विधान सभा क्षेत्र सी.पी. पाठक, नायब तहसीलदार नगर व एफएसटी, एसएसटी व वीएसटी टीम के प्रभारी अधिकारीगण उपस्थित रहे। रिटर्निंग आफिसर 188-सुलतानपुर विधान सभा क्षेत्र सी.पी. पाठक ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्वाचन से सम्बन्धित सभी मूलभूत जानकारियाँ तथा निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन का अध्ययन कर लेंWhatsApp Image 2022 02 14 at 3.25.18 AM तथा अपने क्षेत्र में आने वाले सभी संवेदनशील मतदान केन्द्रों का भौतिक निरीक्षण कर लें, ताकि मतदान के दिन किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। मा0 प्रेक्षक कर्मवीर शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र के पोलिंग स्टेशनों के महत्वपूर्ण अधिकारी होते हैं, आपको त्वरित निर्णय लेना होता है। इसलिये आप अपने क्षेत्र में आने वाले सभी सामान्य/संवेदनशील/अतिसंवेदनशील पोलिंग स्टेशनों का भौतिक निरीक्षण कर लें। सभी प्रकार की जानकारियाँ, इवीएम को स्ट्रांग रूम से प्राप्त करने तथा मतदान बूथों तक उसे पहँुचाने से सम्बन्धित सभी जानकारियों से अवगत हो लें, ताकि मतदान के दिन किसी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े। उन्होंने निर्वाचन की सामग्री व पोलिंग पार्टी रवानगी, से लेकर मतदान समाप्ति तक पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तृत रूप से बताया। उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदान केन्द्र पर पीने का पानी, टायलेट, साफ-सफाई, मेडिकल किट, भोजन, मोबाइल चार्जर सहित आदि की व्यवस्था मतदान पूर्व सुनिश्चित कर लें। बैठक में मास्टर ट्रेनर सुनील सिंह द्वारा जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी टीम प्रभारियों को निर्वाचन सम्बन्धित उनके दायित्वों/कर्तव्यों तथा निर्वाचन प्रक्रिया में आने वाली समस्याओं के बारे में विस्तृत रूप से बिन्दुवार बताया गया। इस अवसर पर सभी 36 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 03 जोनल मजिस्ट्रेट, 03 एफएसटी टीम के प्रभारी तथा 05 एसएसटी टीम के अधिकारी उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment