एएसईसी इन्वेस्टमेंट ग्रुप के नाम से धोखाधडी करनें वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Aanchalik Khabre
2 Min Read
logo

रमेश कुमार पाण्डे

जिला कटनी – प्रार्थी दीपक पटेल पिता अर्जन दास पटेल उम्र 29 वर्ष निवासी नदीपार कैलवारा मोड कुठला से आनावेदक विश्वजीत सिंह, धर्मराज सिंह, ओमकार सिंह, एवं अभिषेक शिवहरे द्वारा एएसईसी इन्वेस्टमेंट ग्रुप के नाम से 02 प्रतिशत प्रतिदिन ब्याज की दर से 200 दिन तक दिये जाने का भरोसा दिलाकर लाखो रूपयों का निवेश कराकर छल एवं धोखाधडी करनें के संबंध मंे जानकारी प्राप्त होने पर मामले को त्वरित संज्ञान में लेकर थाना निरीक्षक थाना प्रभारी कुठला को कार्यवाही के निर्देश प्रदान किये गए।

थाना प्रभारी द्वारा अवगत कराया गया कि प्राप्त आवेदन पर उक्त अनावेदको के विरूद्ध थाना कुठला मे अपराध क. 174/ 2023 धारा 420.34 भा.द.वि. 6 (1) म0प्र0 निक्षेपको के हितो का संरक्षण अधिनियिम 2000 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

इसी प्रकार प्रार्थी परमलाल पटेल पिता सुंदरलाल पटेल उम्र 34 वर्ष निवासी चांडक चौक थाना कोतवाली के द्वारा भी आनावेदक विश्वजीत सिंह, धर्मराज सिंह, ओमकार सिंह एवं अभिषेक शिवहरे द्वारा एएसईसी इन्वेस्टमेंट ग्रुप के नाम से 02 प्रतिशत प्रतिदिन ब्याज की दर से 200 दिन तक दिये जाने का भरोसा दिलाकर लाखो रूपयो का निवेश कराकर छल एवं धोखाधड़ी की शिकाय पर उक्त अनावेदकों के विरूद्ध थाना कुठला में अपराध क 175/ 2023 धारा 420.34 भा.द.वि. 6 (1) म0प्र0 निक्षेपकों के हितो का संरक्षण अधिनियम 2000 पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।

विवेचना दौरान आरोपी ओमकार पिता महेश सिंह उम्र 23 वर्ष एवं आरोपी धर्मराज सिंह पिता मंगल सिंह परिहार उम्र 22 वर्ष दोनो निवासी निटर्रा थाना रीठी को 23 फरवरी को गिरफ्तार किया गया है एवं शेष दो आरोपी विश्वजीत सिंह व अभिषेक शिवहरे फरार है जिनकी तलाश पतासाजी जारी है।

Share This Article
Leave a Comment