मनीष गर्ग
सीहोर जिले के मुंगावली में ढाई साल की बच्ची बोरवेल में गिर गई। घटना मंगलवार दोपहर की है। बच्ची का नाम सृष्टि व बच्ची के पिता राहुल कुशवाहा है। बोरवेल 300 फीट गहरा है। बच्ची 20 फीट नीचे फंसी हुई हैं। मौके पर पहुंची दो जेसीबी और पोकलेन की मदद से बोरवेल से 5 फीट की दूरी पर समानांतर गड्ढा खोदा जा रहा है। बच्ची को पाइप के जरिए ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है। वहीं उसकी हलचल पर कैमरे से नजर रखी जा रही है। मौके पर एसपी मयंक अवस्थी मौजूद है। एसडीईआरएफ की टीम ने भी मोर्चा संभाल लिया है। एंबुलेंस और मेडिकल टीम भी वहां मौजूद है।
जानकारी के अनुसार सृष्टि पिता राहुल कुशवाहा उम्र ढाई वर्ष खेत पर बने अपने मकान के पास खेल रही थी, जो पड़ोसी गोपाल पिता नन्नू लाल के 3 माह पहले खुदवाए गए बोर में गिर गई। घटना मंगलवार दोपहर 3 बजे के आसपास की बताई जा रही है। बच्ची के बोरवेल मे गिरने की खबर फैलते ही गांव में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद जिला मुख्यालय से प्रशासनिक अमले सहित एनडीआरएफ की रेस्क्यू टीम घटनास्थल के लिए पहुंच गई है, और रेस्क्यू करने में जुटी है, समाचार लिखे जाने तक रेस्क्यू का ऑपरेशन जारी है.