अवैध सूखा गांजा के साथ दो गिरफ्तार

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 03 22 at 6.56.02 AM

 

 अश्विनी श्रीवास्तव
चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देश पर मादक पदार्थों की बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी मऊ राज कमल के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना मऊ राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना मऊ पुलिस टीम द्वारा अवैध गांजा की बिक्री एवं तस्करी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए दो अभियुक्तों शुभम श्रीवास्तव पुत्र स्व इकबाल बहादुर निवासी टिकरा टोला थाना मऊ व शमशेर दुबे पुत्र टेकलाल निवासी सेमरा थाना बरगढ को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से 10 किलोग्राम अवैध सूखा गांजा, 11180 रूपये व एक मोटरसाइकिल बरामद की गयी। अभियुक्तों के विरूद्ध थाना मऊ में एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया तथा मोटरसाइकिल को सीज किया गया।
गिरफ्तारी के दौरान उप निरीक्षक बालकिशुन, मुख्य आरक्षी जुबैर अली, आरक्षी नागेश कुमार, राहुल पाण्डेय, दीपप्रताप आदि मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment