जबलपुर मध्य प्रदेश में एलपीजी ले जा रही ट्रेन की दो बोगियां पटरी से उतरीं

News Desk
2 Min Read
Mobile Photography Modern YouTube Thumbnail 3

मनीष गर्ग 

एक और ट्रेन हादसा मध्य प्रदेश के जबलपुर में हुआ है. एलपीजी ले जा रही टैंकर ट्रेन की दो बोगियां अचानक पटरी से उतर गई. ये दुर्घटना 6 जून की रात को हुई है मामला शाहपुरा भिटोनी थाने का है. वहां पेट्रोल, डीजल और गैस स्टॉक करने के लिए भारत पेट्रोलियम डिपो बना हुआ है. मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, टैंकर ट्रेन गैस डिपो के अंदर एलपीजी को खाली करने जा रही थी. तभी फैक्ट्री के मेन गेट के पास ही हादसा हो गया.

घटना की जानकारी मिलते ही देर रात मौके पर रेल अधिकारी और कर्मचारी पहुंचे. रेलवे का दुर्घटना राहत यान भी घटनास्थल पर पहुंचा. कहा जा रहा है कि घटना की वजह से एक बड़ा हादसा होने से बच गया. एलपीजी टैंकर पटरी से क्यों उतरे इस बात की जानकारी अब तक सामने नहीं आई है.मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, किसी भी लीकेज या आगे की दुर्घटना को रोकने के लिए तुरंत कार्रवाई और उपाय किए गए हैं. अधिकारी पटरी से उतरने के आसपास की सटीक परिस्थितियों का पता लगाने के लिए घटना की जांच कर रहे हैं.

मामले पर जानकारी देते हुए पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि, हादसे के चलते ट्रेनों की किसी भी मेन लाइन की आवाजाही पर कोई असर नहीं पड़ा है. उन्होंने बताया कि 7 जून की सुबह को साइडिंग अधिकारियों की मौजूदगी में बहाली का काम शुरू किया गया है. राहत कार्य जारी है.

 

Share This Article
Leave a Comment