राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुंडरक ने एक बार फिर प्रतियोगी परीक्षाओं में दिखाया अपना प्रदर्शन

निसिंग/05 अक्तूबर (जोगिंद्र सिंह)।सरकारी स्कूल पुंडरक में रचा इतिहास राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुंडरक ने एक बार फिर प्रतियोगी परीक्षाओं में अपना प्रदर्शन जारी रखा।
नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम की तर्ज पर चलाई जा रही मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना
हाल ही में घोषित नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम की तर्ज पर चलाई जा रही मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत करनाल District के कक्षा नवमी के 55 छात्रों में से इस विद्यालय के 11 छात्रों अनुष्का, फेरी, अमन, अंजना, मनप्रीत, अक्षरा, मुस्कान, नैनिका, शगुन पाल शिवानी एवं कोमल ने सफलता दर्ज की है।
इस छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को विभिन्न श्रेणी के अंतर्गत छात्रवृत्ति मिलेगी। पहले 500 छात्रों को 7500 रुपए, दूसरे 500 छात्रों को 5000 रूपए और तीसरे 500 छात्रों को ढाई हजार रुपए प्रति वर्ष के हिसाब से छात्रवृत्ति मिलेगी।
विद्यालय प्रधानाचार्य मोहन सिंह राणा ने इस सफलता का श्रेय मेहनती अध्यापकों एवं मेहनती बच्चों को दिया।
इस परीक्षा में करनाल का अधिकतम स्कोर 47 रहा है और पुंडरक के दो बच्चों ने 40 -40 अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया हैै। विद्यालय प्रधानाचार्य मोहन सिंह राणा ने इस सफलता का श्रेय मेहनती अध्यापकों एवं मेहनती बच्चों को दिया हैै।
जिन्होंने इतनी अच्छी सफलता इस छात्रवृत्ति योजना में प्राप्त की हैै।
विद्यालय प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय हर समय सह शैक्षणिक गतिविधियों में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहा है। सुबह की सभा में इन छात्रों को विद्यालय स्टाफ द्वारा सम्मानित भी किया गया।