राजेंद्र राठौर
बैठक आयोजित कर बनाई गई रूपरेखा
झाबुआ, ब्राह्मण युवा शक्ति भगवान परशुराम का जन्मोत्सव पिछले 13 वर्षों से लगातार मना रही है। इस वर्ष भी 22 अप्रैल को जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इसी उपलक्ष में रविवार शाम जगदीश मंदिर पर बैठक आयोजित की गई। इसमें विभिन्न सदस्यों ने अपने अपने सुझाव दिए।
समाज के मीडिया प्रभारी उमेश पांडे ने बताया की बैठक के मुख्य अतिथि एमपी शर्मा ,ओमप्रकाश बुधौलिया, सुभाष चंद्र शर्मा, विद्या राम शर्मा ,डॉक्टर केके त्रिवेदी, अरविंद व्यास आदि उपस्थित थे। संचालन अश्विनी शर्मा व सुनील शर्मा ने किया।
समाज के मीडिया प्रभारी उमेश पांडे ने बताया की जन्मोत्सव पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन होगा। 21 अप्रैल को शाम 4:00 बजे वहां यात्रा निकाली जाएगी। शाम 7:30 बजे सुंदरकांड का पाठ होगा इसके बाद भजन संध्या होगी 22 अप्रैल को सुबह 8:30 बजे शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। इसके बाद शिव अभिषेक शाम 4:00 बजे से, फिर शोभायात्रा निकाली जाएगी रात 8:00 बजे आरती व प्रसादी वितरण होगी।