जेल बगीचा स्थित हनुमान मंदिर में दो दिवसीय हनुमान जयंती महोत्सव मनाया गया, महाआरती एवं महाप्रसादी (भंडारे) का हुआ भव्य आयोजन

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2023 04 08 at 50615 PM
#image_title

राजेंद्र राठौर

पुलिस अधीक्षक अगम जैन सपत्निक हुए सम्मिलित

झाबुआ। शहर के गैल तिराहे के समीप जेल बगीचा बालाजी हनुमान मंदिर में हनुमानजी महाराज का जन्मोत्सव दो दिवसीय आयोजन के रूप में मनाया गया।
जानकारी देते हुए मंदिर के सेवक पं. पुष्पेन्द्र शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बालाजी हनुमान का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मंदिर से जुड़े युवाओं में मयूर पंवार, रवि थापा आदि द्वारा परिसर में सुंदर ‘‘आई लव हनुमानजी’’ का मोना भी लगाया गया है, जो हाईवे से गुजरने वाले श्री राम एवं हनुमान भक्तों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बन रहा है। हनुमान जयंती को लेकर मंदिर पर विशेष सज्जा के साथ प्रतिमाओं का भी विशेष श्रृंगार दो दिन तक किया गया। ज्ञातव्य रहे कि यह मंदिर शहर के मध्य में स्थित होने से यहां दो दिनो तक भक्तों की दर्शन-पूजन के लिए अत्यधिक भीड़ रहीं। मंदिर में बीचो-बीच बालाजी हनुमान विराजमान है, तो एक ओर हनुमानजी की सुंदर आदमकद प्रतिमा तो दूसरी ओर समस्त शिव परिवार विराजित है। सामने मां दुर्गाजी की सुंदर प्रतिमा स्थापित है।

WhatsApp Image 2023 04 08 at 50614 PM
#image_title

यह हुए दो दिनों तक आयोजन
मंदिर से जुड़े राजेन्द्र शर्मा एवं पियूष पंवार ने बताया कि प्रथम दिन 5 अप्रेल को रामायण व्रत एवं पूजन-पाठ के साथ भगवान का अभिषेक किया गया। मंदिर परिसर में हवन भी संपन्न हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि बतौर पुलिस अधीक्षक अगम जैन भी सपत्निक शामिल हुए। वहीं 6 अप्रेल को प्रातःकाल भगवान की जन्मोत्सव आरती बाद भजन-किर्तन एवं सुंदरकांड-बजरंग बाण पाठ पश्चात् दोपहर 12 बजे महाआरती की गई। बाद महाप्रसादी (भंडारे) का आयोजन शाम करीब 5.30 बजे तक सत्त मंदिर परिसर में चलता रहा। जिसका शहर सहित आसपास के अंचलों से आए ग्रामीणजनों ने भी बड़ी संख्या में लाभ लिया। दिनभर मंदिर में भक्तों का दर्शन-पूजन का क्रम चलता रहा। संपूर्ण आयोजन को सफल बनाने में मंदिर से जुड़ी महिलाओं में रानी शमार्, कोमल भारती, नितेश भारती, रवि थापा चंदन करण, अजय पीठवा, मनोज जैन आदि ने सराहनीय सहयोग प्रदान किया।

Share This Article
Leave a Comment