राजेंद्र राठौर
झाबुआ , कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह के मार्गदर्शन में 23 फरवरी 2023 को आजीविका भवन, झाबुआ में प्रातः 11ः00 बजे से दोपहर 03ः00 बजे तक मेगा प्लेसमेन्ट ड्राईव का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में अपर कलेक्टर एसएस मुजाल्दा, महा प्रबंधक उद्योग विरेन्द्र सिंह इश्किया, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओम शर्मा, मण्डल अध्यक्ष अंकुर पाठक, आईटी सेल प्रभारी स्वीट गोस्वामी, मण्डल उपाध्यक्ष राज थापा, जिला प्रबंधक आजीविका परियोजना
देवेन्द्र श्रीवास्तव, सहायक संचालक सुश्री पिंकी डिडोर इस गरिमामय कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के भाषण को लाईव सुना एवं देखा गया। कार्यक्रम स्थल पर जिन हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओ में लाभ दिया गया। सभी योजनाओं के 1635 प्रकरणों में राशि रूपये 4263.70 लाख की स्वीकृति एवं 1737 प्रकरणों में राशि रू. 3873.13 लाख का ऋण वितरण में से सांकेतिक रूप से कुल 08 प्रकरणों में 67.50 लाख के डेमोचेक तथा कुल 32 प्रकरणों में राशि रू. 75.92 लाख के स्वीकृत पत्रक हितग्राहयों को बाॅटे गए तथा भगवान बिरसा मुण्डा योजना अंतर्गत पंजाब नेशनल बैंक द्वारा आवेदक हेमेन्द्र भाभर को वाहन प्रदाय किया गया वाहन की चाबी अतिथियों द्वारा सौंपी गई। हितग्राही जिनमें प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत हितग्राही जोगडीया हटिला को अण्डा व्यवसाय के लिये 10 हजार रू की राशि यूको बैंक, श्रीमती सोफिया डामोर को किराना व्यवसाय के लिये 20 हजार की राशि बैंक आॅफ बडौदा, झरना डमज को सिलाई के लिये 1लाख 60 हजार की राशि एचडीएफसी बैंक के द्वारा वितरीत की गई। श्रीमती मड़ीया भूरिया को किराना व्यवसाय के लिये 50 हजार रू की राशि भारती स्टेट बैंक एवं श्रीमती कन्ना बारिया को सब्जी विक्रया व्यवसाय के लिये 50 हजार रू की राशि म.प्र. ग्रामीण बैंक द्वारा स्वीकृत की गई।
मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना के तहत हितग्राही मुकेश सिगांर, सयैद रहमान, भोमाराम सुतार, नितेश सोनी, प्रभु भूरिया, चंचल पतलिया, विश्वनाथ नायक को व्यवसाय के लिये डेमो चेक प्रदान किये गये।
रोजगार मेले में हितग्राहियों को कड़कनाथ प्रदाय योजनांतर्गत वर्ष 2022-23 में खुशाल झाण्यिा, अंकेश डोडियार, कलंसिंह गुडिया, आशीष भाबोर एवं श्रीमति नबली थंवार को प्रमाण पत्र वितरीत किये गये।
पशुपालन योजना अन्तर्गत जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक झाबुआ द्वारा बाबुसिंह भारसिंह रम्भापुर को 1लाख 68 हजार रू, पन्ना सिंह गंगाराम झाड़ टोडी को 1 लाख रू, दशरथसिंह गोमतसिंह खच्चडटोडी को 36 हजार रू एवं नगीन करमसिंह नायक झाडटोडी को 36 हजार रू स्वीकृत किये गये। इस आयोजन में बडी संख्या में ग्रामीण हितग्राही उपस्थित थे।