विजयराघवगढ़ कांग्रेसियों ने राज्यपाल के नाम प्रशासन को सौपा ज्ञापन शराब बिक्री पर रोक लगाने की गई मांग-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 11 at 7.18.23 AM 1

 

दो सप्ताह का दिया गया समय नही किया जायेगा बड़ा आंदोलन

जिला कटनी – कटनी जिले के विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र में गाँव-गाँव अवैध शराब बिक्री के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सिनगौड़ी के अध्यक्ष शरद द्विवेदी के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल के नाम संयुक्त तहसील कार्यालय विजयराघवगढ़ नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया है जिसमें कहा गया कि संपूर्ण विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र में गाँव-गाँव अवैध शराब की बिक्री हो रही है जिससे आये दिन दुर्घटनाएं, वाद-विवाद, महिलाओं से छेड़खानी आम बात हो गयी है। युवा वर्ग नशे की चपेट में आ चुका है, गृहिणियों की रसोई का बजट गड़बड़ा गया है। इसलिए शासन द्वारा अधिकृत शराब दुकानों को छोड़कर शेष जहाँ-जहाँ और जिस-जिस गाँव में अवैध शराब की बिक्री जारी है उसे तत्काल बंद कराया जाये।WhatsApp Image 2023 01 11 at 7.18.23 AM
स्थानीय प्रशासन को सूचित किया गया है कि 15 दिवस के अंदर गाँव-गाँव और जगह-जगह में होने वाली अवैध शराब की बिक्री बंद नहीं कराई गई तो कांग्रेस पार्टी संपूर्ण विजयराघवगढ़ विधानसभा में विशाल जन आंदोलन खड़ा करेगी और चक्काजाम कर उग्र विरोध प्रदर्शन किया जायेगा जिसकी संपूर्ण जवाबदेही शासन एवं प्रशासन की होगी।

इस दौरान श्याम तिवारी प्रदेश सचिव, प्रेमलाल केवट जिला पंचायत सदस्य, शहज़ाद हुसैन रिज़वी जिला उपाध्यक्ष, शरद द्विवेदी ब्लॉक अध्यक्ष, अरविंद बड़गैयाँ पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष, सोमनाथ मिश्रा, सुरेंद्र तिवारी(गुड्डू) प्रदेश उपाध्यक्ष (किसान) , ओम प्रकाश रावत जिला महामन्त्री, शेख अब्दुल समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ताओ कि उपस्थिति रही।

Share This Article
Leave a Comment