12.45 बजे स्मृति ईरानी पहुचेंगी गाज़ीपुर के लंका मैदान
बीजेपी के इस कार्यक्रम में करीब सवा दो घंटे उपस्थित रहेंगी स्मृति ईरानी।
जन सभा को सम्बोधितबकरने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं , पदाधिकारियों और मीडिया से भी बात करेंगी स्मृति ईरानी।
यूपी में विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने जन-विश्वास यात्रा के पहले चरण में आज 19 दिसम्बर से शुभारम्भ करने जा रही है, इसी क्रम में काशी प्रान्त के अंतर्गत जनपद गाज़ीपुर के लंका मैदान से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक जन सभा को सम्बोधित करेंगी और जन विश्वास यात्रा को हरी झंडी दिखलाएंगी, स्मृति ईरानी के कार्यक्रम अनुसार 12.45 से 2.15 बजे दिन तक वो गाज़ीपुर कार्यक्रम में रहेंगी।

