सर्व ब्राह्मण समाज युवा संगठन, समाज के वरिष्ठ जन, संरक्षक व महिला ईकाई झाबुआ द्वारा आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिए गए।
आगामी दिनांक 03/05/2022 मंगलवार को भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव हेतु 26 फरवरी शनिवार को स्थानीय जगदीश मंदिर पर एक बैठक आयोजित की गई इसमें समाज के वरिष्ठ जनों, युवा बंधुओं व महिला ईकाई झाबुआ द्वारा निम्न बिंदुओं पर सामुहिक चर्चा के पश्चात सर्वसम्मति से निर्णय लिये गये ।
(1) भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव के दिन प्रत्येक ब्राह्मण परिवार अपने घरों पर केसरिया ध्वज जरुर लगाये!
(2) आमंत्रण पत्र वितरण के साथ एक यज्ञोपवीत भी दिया जाए!
(3) प्रत्येक ब्राह्मण परिवार अपने घर पर रांगोळी बनाये व रात्री में दीपक प्रज्ज्वलित करें!
(4) जन्मोत्सव के दिन भगवान परशुराम जी का मोनो /पट्टीका लगाये!
(5) भगवान परशुराम जी का चित्र अपने अपने घरों में अवश्य लगाये!
(6) भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव के दिन प्रातः09 बजे अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण!
(7) समाज की सम्माननीय प्रतिभाओं का समाज की ओर से सम्मान करना!
ये सभी निर्णय सामुहिक चर्चा के दौरान लिए गए हैं! सभी ने इस वर्ष भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव को हर्षोल्लास से मनाने का निर्णय लिया! इस बैठक में के. के. त्रिवेदी, राजेन्द्र जोशी , गणेश प्रसाद उपाध्याय, प्रकाश त्रिवेदी, राजेश शर्मा, रमाकांत त्रिवेदी, राकेश त्रिवेदी, राकेश शुक्ला, अवलोक शर्मा, प्रदीप भट्ट,श्याम सुंदर शर्मा, सुनील शर्मा, पंडित हिमांशु शुक्ला, गीतांशु भट्ट,अश्विन शर्मा, जगदीश पंडा ,महिला ईकाई की वरिष्ठ सुशीला भट्ट, प्रेमलता उपाध्याय, मंजुला देराश्री वीणा भार्गव, संगीता त्रिवेदी, लीला पंडा, दीपाली पंडा एवं रेखा शर्मा उपस्थित थे।