नवानगर पुलिस ने दुकानों के सामने बनाए गोले,1-1 मीटर के दूरी पर खड़े रहकर करें खरीदारी बिक्री-आंचलिक ख़बरें-अजय पांडेय

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2020 03 26 at 5.48.55 PM

कोरोना लॉक डाउन

नवानगर पुलिस ने दुकानों के सामने बनाए गोले,1-1 मीटर के दूरी पर खड़े रहकर करें खरीदारी बिक्री

दिन भर लोगों को आगाह करती रही नवानगर थाना प्रभारी डीएसपी आकांक्षा जैन

सिंगरौली (बैढ़न /नवानगर) देशभर में जारी कोरोना अलर्ट के तहत नवानगर पुलिस ने भी बाजारों में पहुंचकर दुकानदारों एवं नगर वासियों कोरोना वायरस से बचने आगाह किया।
थाना प्रभारी आकांक्षा जैन के नेतृत्व में नवानगर मेन रोड अम्लोरी तिराहा एवं सब्जी मंडी पहुंचकर दुकानदारों तथा नगर वासियों को एहतियात बरतने चिन्हित गोले में एक1-1 मीटर की दूरी पर रह कर खरीदी बिक्री करने निर्देश दिया
जिला प्रशासन के निर्देश पर चल रहे इस कोरोनावायरस जागरूकता में एएस आई नृपेंद्र सिंह श्याम बिहारी दुबेदी प्रधान आरक्षण सुनील दुबे अजीत सिंह उत्तम सिंह कुलदीप शर्मा गरुड़ प्रसाद अन्य आरक्षण शामिल रहे।

Share This Article
Leave a Comment