पूरा देश अभी क्रोना महामारी से लड़ाई लड़ रहा है लगभग लोग सामीजीक दूरी बनाए हुए पूर्ण तह अपने घरों में है ।वही अनन्त प्रेरणा अस्पताल के संयोजक संरक्षक व ima के सचिव डॉक्टर bk यादब के अभी क्रोना संक्रमण लॉक डाउन की वजह से परेशान लोगो के बीच लगातार पहुँच कर । अपने निजी स्तर से राहत पहुचाने व चिकित्सा परामर्श भी देरहे है।इसी क्रम में सुपौल जिले के गनोड़ा पंचायत के हाई स्कूल में बने आइसोलेशन सेंटर पे पहुच कर लोगो के बीच सरनिटीजर साबुन मास्क इत्यादि बितरण करने के साथ साथ उन्हें चिकित्सकीय परामर्श भी दिया ।इस मौके पे पंचायत के मुखिया कपलेस्वर प्रशाद।व सरपंच रामलखन यादब व अन्य कई लोग उपस्तिथि रहे