अम्लोरी रिलायंस सासन पावर लिमिटेड में हुआ बड़ा हादसा कंपनी में चाटुकारिता करने पहुंचे सिंगरौली के नेता-आंचलिक ख़बरें-अजय शर्मा

News Desk
5 Min Read
WhatsApp Image 2020 03 30 at 4.09.08 PM

अम्लोरी रिलायंस सासन पावर लिमिटेड में हुआ बड़ा हादसा कंपनी में चाटुकारिता करने पहुंचे सिंगरौली के नेता

आंचलिक खबरें अजय शर्मा

सिंगरौली इस वक्त की बड़ी खबर सिंगरौली जिले से आ रही है जहां पर जिले में धारा 144 लागू है जनता कर्फ्यू कोरोना वायरस महामारी जैसे बीमारी को लेकर और सिंगरौली पुलिस के द्वारा सभी लोगों को निर्देशित किया गया था कि कोई भी धारा 144 कोरोनावायरस जब तक है तब तक कोई भी अपना दुकान नहीं खोलेगा ना की कोई घर से बाहर जाएगा लेकिन आपको बता देगी सिंगरौली जिला मुख्यालय के महज कुछ ही दूर पर स्थित नवानगर थाना अंतर्गत अम्लोरी रिलायंस सासन पावर लिमिटेड कंपनी यहां पर कंपनी में कल दिनांक को कार्य करने गए युवक मुकेश कुशवाहा पिता सीताराम कुशवाहा उम्र 26 वर्ष कल दिनांक को नाइट ड्यूटी के लिए रिलायंस सासन पावर लिमिटेड अम्लोरी में गया था जो कि आज सुबह 4:00 बजे कार्य करने के दौरान कंपनी के बेल्ट में फंसने से उसकी मृत्यु हो गई जिसको लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई और सुबह होते ही कंपनी के गेट पर परिजन पहुंचे अपने घर के सदस्य की सूचना सुनते ही

WhatsApp Image 2020 03 30 at 4.09.06 PM तब जैसे ही कंपनी के गेट पर परिजन पहुंचते हैं तो परिजन को कंपनी के सिक्योरिटी एवं मालिक के द्वारा कहा गया कि कंपनी के अंदर नहीं आ सकते जबरजस्ती करोगे तो डंडे से मारूंगा अंदर लाकर और तरह-तरह की अभद्रता गाली गलौज करने लगे और धीरे-धीरे वहां घटनास्थल पर सिंगरौली जिले के सभी थाना के पुलिसकर्मी एवं एडिशनल एसपी सीएसपी सभी प्रशासन वहां पर पहुंचे और घटनास्थल पर लगे भीड़ को शांत कराने में जुट गए तब वहां पर सिंगरौली जिले के सारे मीडिया पहुंचे मीडिया के पहुंचते ही परिजन ने अपनी समस्या मीडिया के सामने रखने लगी परिजन के द्वारा मीडिया के सामने कहा गया कि मुझे अंदर नहीं जाने दिया जा रहा अपने बच्चे के पास मिलने के लिए कंपनी के सिक्योरिटी एवं मालिक के द्वारा कहा जा रहा है कि जबरदस्ती करोगे तो डंडे से मारूंगा अंदर लाकर तरह तरह की अभद्रता गाली दे रहे जिसको लेकर संवाददाता कंपनी के अंदर जाना चाहा तब वहां गेट पर उपस्थित कंपनी के मैनेजर संजय सिंह के द्वारा कहा गया कि मेरे कंपनी में मीडिया नहीं आ सकती मेरे कंपनी में केवल नेता लोग आ सकते हैं और प्रशासन नेता के अलावा हमारे कंपनी में कोई नहीं आ सकता कंपनी में तब प्रशासन के द्वारा कहा गया कि आप लोग बाहर से खबर कवरेज कीजिए तब मीडिया कर्मी उनका बात मानते हुए बाहर खबर कवरेज करने लगी है जो कि कुछ देर बाद देखा कि कांग्रेस पार्टी के नेता राम शिरोमणि को कंपनी के अंदर प्रवेश दिया गया जब इस बात को लेकर संवाद दाता ने वहां पर बात करने लगा आखिर क्यों चाटुकारिता नेताओं को प्रवेश दिया जा रहा सब कंपनी के मैनेजर संजय सिंह के द्वारा कहा गया कि वह मेरे बॉस हैं नेता मुझे प्रिय लगते हैं नेताओं से तो कंपनी चल रही
आखिर खबर कवरेज करने से कंपनी क्यों रोक रही पत्रकारों को और चाटुकारिता नेताओं को क्यों दे रही कंपनी में प्रवेश
कंपनी के अंदर घटना को लेकर बहुत बड़ा सवाल पैदा होता है कि कंपनी के अंदर रोजाना आए दिन घटने होते रहते हैं लेकिन आज तक कोई भी पत्रकार कवर कवरेज करने कंपनी में जाता है तो उसे क्यों रोक दिया जाता है गेट पर क्यों अंदर नहीं जाने दिया जाता क्या कंपनी को डर है कहीं उनकी पोल ना खुल जाए और पोल खोलने से उनकी नौकरी खतरे में हो जाए क्या हो सकता है इसके पीछे का भजन और इसमे कंपनी का साथ प्रशासन क्यों दे रही देश के चौथे स्तंभ में पत्रकार मीडिया का साथ प्रशासन क्यों नहीं दे रही

Share This Article
Leave a Comment